
Newly Married Suicide Case: तमिलनाडु के तिरुपुर जिले की ये कहानी हर उस परिवार के लिए चेतावनी है जो बेटी को विदा करते समय सोचते हैं – "सब कुछ दे दिया, अब सब ठीक रहेगा।" रिधन्या की शादी इस साल अप्रैल में कविन कुमार नाम के युवक से हुई थी। शादी में लड़की के पिता अन्नादुरई ने 100 सॉवरेन (800 ग्राम) सोने के गहने और 70 लाख की वोल्वो कार दहेज में दी थी। लेकिन उसके बाद भी बेटी को खुशी नसीब नहीं हुई।
शादी के बाद रिधन्या के जीवन में सिर्फ अत्याचार रह गया था। अपनी मौत से पहले उसने पिता को सात ऑडियो मैसेज भेजे, जिनमें उसने बताया कि उसका पति कविन कुमार और ससुराल वाले उस पर हर दिन मानसिक और शारीरिक यातना ढाते थे। "जो लोग सुनते हैं, वे चाहते हैं कि मैं समझौता कर लूं, लेकिन मैं टूट चुकी हूं। मैं इस पीड़ा को और नहीं झेल सकती।" इन शब्दों में छिपा दर्द आज भी उसके परिवार को झकझोर देता है।
इन ऑडियो मैसेज में एक और हैरान करने वाली बात सामने आई — रिधन्या ने आरोप लगाया कि उसके पति और ससुरालवाले उसकी शादी कविन नामक किसी अन्य व्यक्ति से कराने की योजना बना रहे थे। यह सुनकर उसका आत्मबल पूरी तरह टूट गया। उसने लिखा "मैं किसी और पर बोझ बनकर नहीं जी सकती… इस बार मेरी कोई गलती नहीं… लेकिन अब जीवन खत्म हो गया है।"
अपने पिता को भेजे आखिरी मैसेज में रिधन्या ने कहा –"पापा, आप और मां मेरी दुनिया हैं। मेरी आखिरी सांस तक आप ही मेरी उम्मीद थे। पर मैं अब और नहीं सह सकती। मुझे माफ कर दीजिए।" उसका यह मैसेज किसी भी पिता के लिए सबसे बड़ा सदमा है।
रिधन्या की आत्महत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसके पति कविनकुमार, ससुर ईश्वरमूर्ति और सास चित्रादेवी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की गहन जांच चल रही है।
रिधन्या की आत्महत्या एक सवाल बनकर रह गई है
दहेज, मानसिक प्रताड़ना, महिला की आज़ादी और परिवारिक सामाजिक दबाव – इन सबका मिला-जुला परिणाम रिधन्या की मौत थी।