
बेंगलुरु। हाइटेक सिटी बेंगलुरू में चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां चोरों ने सप्ताह भर पहले बनाया गया एक बस स्टॉप ही चोरी कर लिया। घटना हैरान करने वाली है लेकिन बदमाशों ने बस स्टॉप के लिए लगाए गए दस लाख रुपये के शेल्टर को पूरे टीन-टप्पर के साथ पार कर दिया। पुलिस चोरी का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग के साथ पुलिस मामले की जांच रही है।
कंस्ट्रक्शन कंपनी दर्ज कराई चोरी की रिपोर्ट
शहर के कनिंघम रोड पर बस शेल्टर था। इसका प्रबंधन बेंगलुरू मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) की ओर से किया जाता था। जिले में बीएमटीसी बस शेल्टर के निर्माण कराने वाली कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एन रवि रेड्डी की ओर से बस शेल्टर गायब होने के एक महीने बाद शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पढ़ें गजब! सरकारी कॉलोनी से 372 मकान ही 'चोरी', ईंट से लेकर नींव के पत्थर तक गायब
पहले भी रातों रात गायब हुए हैं बस स्टैंड
बेंगलुरु में चोरों ने ये अनोखा कारनामा पहली बार नहीं किया है। यहां इससे पहले भी मार्च में एचआरबीआर लेआउट में करीब तीस साल पुराना बस स्टैंड रातोंरात गायब हो गया था। इस मामले में क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि कल्याण नगर में बस स्टैंड 1990 में लायंस क्लब की ओर से डोनेट किया गया था। एक बिजनेस इस्टैबलिशमेंट के लिए रास्ता बनाने के कारण इसे रातों-रात हटा दिया गया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
अब बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) के अधिकारियों ने कहा है कि अगर बस शेल्टर को हटाया गया है तो यह बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) की ओर से किया गया है। बिना जानकारी दिए ऐसा करना गलत है। फिलहाल अब पुलिस इस पूरा मामले की जांच कर रही है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.