
तिरुवनंथपुरम। देश के सबसे कम उम्र की मेयर चुने जाने को लेकर आर्या राजेंद्रन ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं थी। अब एक बार फिर तिरुवनंतपुरम की मेयर आर्या राजेंद्रन चर्चा में आ गई हैं। वजह है अपने एक महीने के बच्चे के साथ कार्यालय में काम करते हुए उनका वायरल हुआ फोटा। बच्चे के साथ ऑफिस में मेयर के काम करती तस्वीर को लेकर अब बहस भी छिड़ गई है।
फोटो पर कई सारे कमेंट्स
मेयर आर्या राजेंद्रन की कार्यालय में बैठकर अपने बच्चे को गोद में लिए हुए फाइलों की समीक्षा करने की तस्वीर वायरल होते ही जनता की ओऱ से भी कई सारे कमेंट्स आने लगे। इस प्रतिक्रिया में कुछ लोगों ने उन्हें एक ऐसी महिला के रूप में बेहतर उदाहरण बताया जो घर और व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ ही पेशेवर जिम्मेदारी को भी बखूबी निभा रही हैं। कई लोगों ने उनके कार्यों को इस विचार के प्रमाण के रूप में देखा कि मातृत्व को किसी महिला की करियर महत्वाकांक्षाओं में बाधा नहीं बनना चाहिए।
पढ़ेंः Watch Video: विराट ने ऐसा क्या किया कि ग्राउंडसमैन हुए हैरान? वायरल हो गया यह वीडियो
तारीफ के साथ आलोचना भी मिली
मेयर आर्या राजेंद्रन की बच्चे संग सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने पर प्रशंसा के साथ ही आलोचना भी मिली। आलोचकों ने इस फोटो के सही होने पर सवाल उठाया तो कुछ ने केवल लाइमलाइट में आने के लिए प्रोपोगंडा बताया। कुछ टिप्पणियों में उस विशेषाधिकार पर बी चर्चा की गई है जो उच्च पदस्थ पदों पर महिलाओं को मिले हैं जबकि दिहाड़ी मजदूरों के सामने आने वाली ऐसी चुनौतियों के लिए उनके पास कोई अधिकार नहीं है।
दफ्तरों में क्रेच की व्यवस्था जैसे सवाल भी उठे
इस फोटोग्राफ ने कार्यस्थलों पर क्रेच की सुविधा होने जैसे सवाल को तो जन्म दे ही दिया है। ऐसे कई महिलाएं हैं जिन्हें बच्चे छोटे होने पर नौकरी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मेयर की ये वायरल फोटो सरकारी दफ्तरों में क्रेच की व्यवस्था पर नई बहस छिड़ सकती है।
21 साल में बनी थीं मेयर
24 साल की आर्या राजेंद्रन ने 21 साल की उम्र में 2020 में देश की सबसे कम उम्र की मेयर बनने का गौरव हासिल किया था। आर्या ने सीपीआई (एम) विधायक सचिन देव से शादी की है। खास ये है कि सचिन देव वर्तमान में केरल विधानसभा में सबसे कम उम्र के विधायक हैं। बीते 10 अगस्त को दोनों के घर एक बच्ची ने जन्म लिया।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.