गुजरात में मैनहोल में दम घुटने से दो सफाई कर्मियों की मौत

Published : Jan 22, 2025, 10:55 AM IST
गुजरात में मैनहोल में दम घुटने से दो सफाई कर्मियों की मौत

सार

दलित समुदाय के चिराग कानु पटाडिया (18) और जयेश भारत पटाडिया (28) की मौत हो गई।

गांधीनगर: मैनहोल की सफाई करते समय दो सफाई कर्मचारियों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान दलित समुदाय के चिराग कानु पटाडिया (18) और जयेश भारत पटाडिया (28) के रूप में हुई है। यह घटना मंगलवार को सुरेंद्रनगर जिले के पटड़ी तालुका में हुई। 

नगरपालिका अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार सुबह 8 बजे चिराग, जयेश और चेतन की तीन सदस्यीय टीम मैनहोल की सफाई के लिए पहुंची। काम के दौरान, मैनहोल से जहरीला धुआं निकला, जिससे चिराग और जयेश बेहोश हो गए।

मैनहोल के बाहर खड़े चेतन ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन धुएं के कारण वह ऐसा नहीं कर सका। बाद में उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि उनके साथ मौजूद चेतन का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

घटनास्थल मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के उस कार्यक्रम स्थल से महज दो किलोमीटर दूर है, जहाँ उन्हें बुधवार को 400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करना था। इसके बाद मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। 

पुलिस ने नगरपालिका अधिकारी मौसम पटेल, सैनिटरी इंस्पेक्टर हर्षद और ठेकेदार संजय पटेल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सरकार ने मृतकों के परिवारों को 30 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

इस बीच, डीवाईएसपी पुरोहित ने स्पष्ट किया कि मैनहोल की सफाई मुख्यमंत्री के दौरे के कारण नहीं, बल्कि नियमित रूप से की जाती है। 

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?