महिला कांस्टेबल के कमरे में चोरी, कॉल करने पर होटल मालिक के कमरे से आई आवाज!

उज्जैन में महिला कांस्टेबल भाग्यश्री खरे के होटल रूम से चुराए गए मोबाइल, 10 हजार रुपये और कपड़े, पुलिस ने होटल मालिक से किया सामान बरामद, जानें पूरी घटना।

उज्जैन। मध्य प्रदेश के बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जब महिला कांस्टेबल भाग्यश्री खरे के होटल रूम से डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल करके होटल मालिक ने उनके कीमती सामान चुरा लिया। 

उज्जैन देवदर्शन के लिए आया था परिवार

महिला कांस्टेबल भाग्यश्री अपने परिवार के सदस्य मुंबई से उज्जैन देवदर्शन के लिए आए थे, रूम में लौटने पर देखा कि उनका सामान बिखरा हुआ था और उनका मोबाइल गायब था। यह देख वह अवाक रह गई। 

Latest Videos

कमरे से गायब मिला सामान

यह घटना तब हुई जब भाग्यश्री ने होटल में रूम की बुकिंग की थी और दर्शन करने के लिए बाहर गई थीं। उन्होंने बताया कि जब वह होटल लौंटी, तो रूम का ताला खुला था और उनका मोबाइल गायब था। 

कॉल करने पर होटल मालिक के कमरे में सुनाई पड़ी रिंग

दूसरे मोबाइल से अपने खोए हुए फोन को कॉल किया, तो रिंग होटल मालिक के कमरे से सुनाई दी। जब उन्होंने होटल मालिक से इस बारे में पूछा, तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। वो इधर-उधर ताकने लगा। जिससे महिला कांस्टेबल का शक बढ़ गया। महिला ने स्पष्ट कहा कि वो पुलिस में कंप्लेन करने जा रही है। इसके बाद भी होटल मालिक ने कुछ स्पष्ट नहीं किया। जिसके बाद महिला कांस्टेबल भाग्यश्री पुलिस थाने चली गईं।

पुलिस के एक्टिव होने के बाद होटल मालिक ने लौटाया सामान

इसके बाद भाग्यश्री और उनके परिवार ने नानाखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस दौरान होटल मालिक के पिता ने 8 हजार रुपये और अन्य सामान वापस कर दिए, लेकिन पुलिस ने फिर भी मामले की गहनता से जांच की। पुलिस का कहना है कि यह पूरी घटना होटल मालिक के द्वारा डुप्लीकेट चाबी से की गई चोरी की योजना का हिस्सा थी और मामले की जांच जारी है।

 

ये भी पढ़ें…

बाबा महाकाल दर्शन: नए साल में महज 45 मिनट में होंगे दर्शन, पार्किंग और रूट प्लान

B.E. समोसा: इंजीनियरिंग की डिग्री और समोसे का ठेला- भाई-बहन की सक्सेज स्टोरी

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है MahaKumbh 2025 ? #Shorts #Mahakumbh2025
वक्फ की जमीन पर हो रहा Mahakumbh 2025? जानें मौलाना के इस दावे का क्या है सच । Waqf Board
MahaKumbh 2025 में जब छोटे Naga Sadhu ने लगा दी फटकार #Shorts
महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और आकर्षण का केंद्र यहां ऊंट की सवारी
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा