
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025) के मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को याद किया और कहा कि उनका चिंतन आज भी अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए प्रासंगिक है। योगी ने जोर देकर कहा कि यूपीआईटीएस केवल एक ट्रेड शो नहीं, बल्कि अंत्योदय को राष्ट्रोदय में बदलने का अवसर है। इस बार के तीसरे संस्करण में 80 देशों के 550+ बायर्स और उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों से 2250+ एग्जीबिटर्स शामिल हुए हैं। सीएम ने कहा कि यह आयोजन नए भारत के नए यूपी और विकसित भारत के विकसित यूपी के निर्माण में कारगर साबित होगा।
सीएम योगी ने फिरोजाबाद के शिल्पियों द्वारा बनाई गई मां दुर्गा की प्रतिमा पीएम मोदी को भेंट की। उन्होंने 532+ विदेशी बायर्स का भी स्वागत किया और कहा कि यह आयोजन यूपी को देश और दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का श्रेष्ठ प्लेटफॉर्म है।
सीएम योगी ने बताया कि जुलाई 2017 में वन नेशन, वन टैक्स लागू हुआ था। अब दो स्लैब जीएसटी रिफॉर्म के चलते अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। मार्केट में तेजी से उपभोक्ता रुचि बढ़ी, जिससे गरीब, श्रमिक, व्यापारी और किसान सभी वर्गों को लाभ मिला।
सीएम ने बताया कि पीएम मोदी ने स्टार्टअप, स्टैंडअप और इंटर्नशिप योजनाओं के माध्यम से युवाओं को जॉब क्रिएटर बनने का मार्ग दिखाया। ओडीओपी और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत चार लाख से अधिक हस्तशिल्पियों और कारीगरों को ट्रेनिंग दी गई और लोकल से ग्लोबल मार्केट तक पहुंचाने का मौका मिला। 77 जीआई उत्पादों के साथ यूपी देश का शीर्ष कैपिटल बन चुका है, और इस वर्ष 75 नए उत्पादों के लिए आवेदन भी किए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश अब आईटी, सेमी कंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बनता जा रहा है।
सीएम ने कहा कि विकसित भारत के लिए इंडस्ट्री, एकेडमी और रिसर्च केंद्र को मिलकर काम करना होगा, और UPITS 2025 इसके लिए बेहतरीन मंच साबित हो रहा है।
सीएम ने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन से UP बीमारू राज्य से उबरकर विकास की दिशा में अग्रसर होगा। इस आयोजन में योगी सरकार के कई मंत्री और सांसद उपस्थित रहे। UPITS 2025 सिर्फ एक ट्रेड शो नहीं, बल्कि युवा, कारीगर और स्टार्टअप्स को अवसर देने वाला, रोजगार सृजन करने वाला और निवेश आकर्षित करने वाला मंच है।
इस अवसर पर योगी सरकार के मंत्री राकेश सचान, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, स्वतंत्रदेव सिंह, धर्मपाल सिंह, बेबीरानी मौर्या, एके शर्मा, डॉ. संजय निषाद, दयाशंकर सिंह, कपिलदेव अग्रवाल, असीम अरुण, ब्रजेश सिंह, सांसद महेश शर्मा, सुरेंद्र नागर आदि उपस्थित रहे।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.