उत्तराखंड: नगर पालिका परिषद विकास नगर द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छात्रों को किया जागरूक

Published : Sep 25, 2023, 05:28 PM IST
Swachhta-Hi-Seva-campaign-Uttarakhand

सार

आज सोमवार को नगर पालिका परिषद विकास नगर द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पालिका परिसर से मुख्य बाजार पहाड़ी गली चौक तक एक भव्य रैली का आयोजन किया गया।

आज सोमवार को नगर पालिका परिषद विकास नगर द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पालिका परिसर से मुख्य बाजार पहाड़ी गली चौक तक एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष श्रीमती शान्ति जुवाँठा द्वारा किया गया, जिसमें भारी संख्या में एंडफील्ड स्कूल, होशियार सिंह बुद्धमल स्कूल के छात्र छात्राएं शामिल हुए। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोहित गुप्ता, पालिका के अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट, पालिका कर्मचारी जगदीश लाल, नवनीत गुप्ता, कर अधीक्षक मोहित पाठक, शिवकुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

Image: विकासनगर में स्वच्छता रैली निकालते छात्र

इसके अलावा नगर पालिका परिषद डोईवाला में नगर पालिका की टीम ने समस्त डोईवाला क्षेत्र के स्कूल में जाकर "आओ स्वच्छता को अपनाये, गीला, सूखे कूड़े को अलग-अलग कर पर्यावरण स्वच्छ बनाएं’ कस संदेश दिया। इसके अलावा नगर पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारा "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के अंतर्गत आज सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि एवं केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में स्कूल के बच्चों के बीच पेंटिंग/निबन्ध/स्लोगन/कविता प्रतियोगिया कराई गई। साथ ही छात्राओं को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

Image: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि की छात्राएं स्वच्छता शपथ लेते हुआ

PREV

Recommended Stories

मानवता का ये Video होश उड़ा देगा, 7 फीट के सांप को मुंह से सांस देकर किया जिंदा
Positive Story: हर जनवरी महीने की पूरी कमाई दान कर देता है ये चायवाला-आखिर क्यों और किसे?