पश्चिम बंगाल के मालदा में दिनाजपुर जैसा एक और सनसनीखेज कांड, खेत में मिला नाबालिग का शव, रेप और मर्डर की आशंका

Published : Apr 25, 2023, 02:35 PM ISTUpdated : Apr 25, 2023, 02:43 PM IST
Woman crime in West Bengal

सार

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक खेत से मंगलवार सुबह एक अज्ञात लड़की का शव मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि मालदा के कालियाचक से लगभग 115 किमी दूर अज्ञात नाबालिग का शव बरामद किया गया है। 

मालदा. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक खेत से मंगलवार सुबह एक अज्ञात लड़की का शव मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि मालदा के कालियाचक से लगभग 115 किमी दूर अज्ञात नाबालिग का शव बरामद किया गया है। यह मामला उत्तर दिनाजपुर जिले के कलियागंज में एक छात्रा के शव मिलने की घटना के कुछ दिन बाद सामने आया है। दिनाजपुर मामले में अभी भी बवाल जारी है।

पुलिस के अनुसार शव कालियाचक के अकंदबेरिया पंचायत के उजीरपुर गांव में मिला है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि लड़की की हत्या करने से पहले उसके साथ रेप किया गया और गांव में एग्रीकल्चर लैंड में फेंक दिया गया। (यह तस्वीर BJP बंगाल ने शेयर की है)

पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया, ''लड़की टीन एज दिखती है।हमने यह पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है कि उसका यौन उत्पीड़न(sexually assaulted) किया गया था या नहीं। घटनास्थल से एक बैग मिला है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।" जिला पुलिस ने लड़की की पहचान का पता लगाने के लिए प्रॉसेस शुरू की जा चुकी है।

भाजपा ने बंगाली में tweet किया। इसमें लिखा कि एक बार फिर बंगाल ने अपनी ही बेटी की जमी हुई लाश देखी। इतना सब होने के बाद भी महिला(यानी ममता बनर्जी) खामोश है, भांजे की तरक्की पर अरबों रुपये खर्च करने में लगी है! ममता बनर्जी बंगाल बंगाल के लिए शर्मनाक हैं।

pic.twitter.com/HNOk6mAZaS

उधर, एक अन्य सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बीच, उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज में लड़की के शव को सड़क पर घसीटने के आरोप में सोमवार को एएसआई रैंक के चार पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। चार एएसआई में तीन कालियागंज थाने के और एक रायगंज थाने का है।

यह भी पढ़ें-

दिनाजपुर में गैंग रेप के बाद मर्डर, फिर पुलिस भी घसीटने हुए ले गई लड़की की लाश, WB के लिए कलंक बनी ये तस्वीर

सामूहिक विवाह में वर्जिनिटी टेस्ट: डिस्पोजल में यूरिन लेकर पहुंची लड़कियां, सात फेरे से पहले कराना पड़ा प्रेग्नेंसी टेस्ट

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?