सेहत है सबसे बड़ी दौलत: लड़की ने 60,000 की नौकरी छोड़ी, नाइट शिफ्ट से बिगड़ रही थी तबीयत

Published : Sep 20, 2025, 01:26 PM IST
सेहत है सबसे बड़ी दौलत: लड़की ने 60,000 की नौकरी छोड़ी, नाइट शिफ्ट से बिगड़ रही थी तबीयत

सार

corporate job side effects: उपासना नामक लड़की ने खराब सेहत के कारण ₹60,000 महीने की नाइट शिफ्ट वाली नौकरी छोड़ दी। उसे सिरदर्द, एसिडिटी और घबराहट जैसी समस्याएं हो रही थीं। इसलिए उसने पैसे से ज़्यादा अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी।

कहते हैं कि सेहतमंद शरीर और मन ही सबसे बड़ी दौलत है। अब सोशल मीडिया पर एक लड़की ने बताया है कि कैसे उसने अपनी सेहत के लिए मोटी तनख्वाह वाली नौकरी छोड़ दी। उपासना नाम की इस लड़की ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उसने यह कॉर्पोरेट जॉब क्यों छोड़ी। 'मैं महीने में 60,000 रुपये कमा रही थी। लेकिन, मैंने वह नौकरी छोड़ दी। काम आसान था, पर वह नाइट शिफ्ट थी और हर तीन दिन में मुझे सिरदर्द, एसिडिटी, लो बीपी और घबराहट होने लगती थी। 22 साल की उम्र तक मैं आर्थिक रूप से सुरक्षित हो गई थी। लेकिन मुझे सोचना पड़ा कि मुझे सेहत चाहिए या यह पैसा।

इसके अलावा उपासना ने आगे अपने वीडियो में कहा, ‘लोग अक्सर कहते हैं कि पैसा तो आता-जाता रहता है, लेकिन अगर शरीर खराब हो गया, तो न पैसा काम आएगा और न ही आप। इसलिए मैंने अपनी सेहत को चुना। मैंने फिर से शुरू करने का फैसला किया है। मुझे नहीं पता कि आगे क्या है, लेकिन देखते हैं कि मेरी वापसी कैसी होती है।’

उपासना ने 'जिंदगी का कुछ कह नहीं सकते' कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया है। कई लोगों ने लड़की के वीडियो पर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि आर्थिक सुरक्षा से बढ़कर शांति को चुनने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए। कई लोगों ने इस फैसले के लिए लड़की की तारीफ भी की।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बाबरी मस्जिद शिलान्यास: HC की चेतावनी के बाद भी TMC MLA के विवादित इवेंट की तैयारी
बेलडांगा में 70 लाख के मेगा मस्जिद इवेंट में सऊदी के काज़ी-TMC MLA का पावर शो या धार्मिक समारोह?