
कहते हैं कि सेहतमंद शरीर और मन ही सबसे बड़ी दौलत है। अब सोशल मीडिया पर एक लड़की ने बताया है कि कैसे उसने अपनी सेहत के लिए मोटी तनख्वाह वाली नौकरी छोड़ दी। उपासना नाम की इस लड़की ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उसने यह कॉर्पोरेट जॉब क्यों छोड़ी। 'मैं महीने में 60,000 रुपये कमा रही थी। लेकिन, मैंने वह नौकरी छोड़ दी। काम आसान था, पर वह नाइट शिफ्ट थी और हर तीन दिन में मुझे सिरदर्द, एसिडिटी, लो बीपी और घबराहट होने लगती थी। 22 साल की उम्र तक मैं आर्थिक रूप से सुरक्षित हो गई थी। लेकिन मुझे सोचना पड़ा कि मुझे सेहत चाहिए या यह पैसा।
इसके अलावा उपासना ने आगे अपने वीडियो में कहा, ‘लोग अक्सर कहते हैं कि पैसा तो आता-जाता रहता है, लेकिन अगर शरीर खराब हो गया, तो न पैसा काम आएगा और न ही आप। इसलिए मैंने अपनी सेहत को चुना। मैंने फिर से शुरू करने का फैसला किया है। मुझे नहीं पता कि आगे क्या है, लेकिन देखते हैं कि मेरी वापसी कैसी होती है।’
उपासना ने 'जिंदगी का कुछ कह नहीं सकते' कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया है। कई लोगों ने लड़की के वीडियो पर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि आर्थिक सुरक्षा से बढ़कर शांति को चुनने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए। कई लोगों ने इस फैसले के लिए लड़की की तारीफ भी की।