Jharkhand में फिर गरमाई सियासत, अंबा प्रसाद केस में 8 ठिकानों पर ईडी का छापा

Published : Jul 04, 2025, 11:42 AM IST
amba prasad

सार

Jharkhand News: अंबा प्रसाद से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने रांची और हजारीबाग में आठ ठिकानों पर छापेमारी की है। आरकेटीसी कोयला ट्रांसपोर्टिंग मामले से जुड़ी इस कार्रवाई में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनके करीबियों के ठिकाने भी शामिल हैं।

Ranchi News: अंबा प्रसाद से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम कुल आठ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। शुक्रवार सुबह 4 जुलाई से ही ईडी की टीम रांची और हजारीबाग में कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। ईडी की एक टीम रांची के हरमू रोड स्थित किशोरगंज में और दूसरी टीम हजारीबाग के बड़कागांव में छापेमारी में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आरकेटीसी कोयला ट्रांसपोर्टिंग मामले को लेकर चल रही है। इससे पहले 18 मार्च 2024 को भी ईडी की टीम ने अंबा प्रसाद के हजारीबाग स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने उनके पिता योगेंद्र साव और उनके करीबियों के कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने अवैध खनन, लेवी वसूली समेत कई मामलों को लेकर छापेमारी की थी। वहीं, ईडी परिवर्तन निदेशालय ने झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के रांची आवास और हजारीबाग जिले के बड़कागांव स्थित आवास (समाधान भवन) पर छापेमारी की है।

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की बेटी पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित उर्फ ​​सुमित के बालू कारोबार में पार्टनर रहे बड़कागांव थाना क्षेत्र के शिवा डीह गांव निवासी पंचम कुमार और मनोज दांगी के आवास पर भी छापेमारी की गई है। पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के करीबी रहे मंटू सोनी के साथ पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के बेटे अंकित उर्फ ​​सुमित के बालू कारोबार में पार्टनर रहे मनोज दांगी पंचम कुमार के आवास पर भी छापेमारी की जा रही है।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम
कांग्रेस के हाथ से जाएगा एक और राज्य? NDA में शामिल होंगे झारखंड CM?