बच्चा ले लो...बच्चा ले लो, सिर्फ 6 हजार में महिला बेच रही अपना बेटा, लाचार मां की कहानी

झारखंड के जमशेदपुर से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला अपने दो महीने के नवजात बच्चे को महज 6 हजार रूपए में बेंच रही थी। वह रेलवे स्टेशन के पास खड़ी होकर कह रही थी, बच्चा ले लो साहब...कोई तो इसे खरीद लो…6 हाजर में ही ले लो….

जमशेदपुर (झारखंड). बच्चा ले लो साहब...कोई तो इसे खरीद लो...ज्यादा नहीं 6 हाजर में ही ले लो, दरअसल यह कोई फिल्म का डायलॉग नहीं, बल्कि हकीकत कहानी है, जो झारखंड के जमशेदपुर से सामने आई है। जहां एक मां लाचार होकर अपने दो महीन के नवजात का ना चाहकर भी सौदा कर रही थी। जिस किस ने यह दृश्य देखा वह हैरान रह गया। आखिर में कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया और महिला की पूरी कहानी जानी...

कोई तो मेरे बच्चे को खरीद लो...नहीं तो वह मर जाएगा

Latest Videos

दरअसल, यह मामला जमशेदपुर की बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी का है। जहां एक महिला रेलवे स्टेशन के पास खड़ी होकर 2 माह के अपने नवजात बच्चे को बेच रही थी। वह आने-जाने वाले यात्रियों को चीख-चीखकर कह रही थी, साहब इसे खरीद लो...नहीं तो यह मर जाएगा। यह बच्चा किसी के घर चला जाएगा तो कम से कम अच्छे से पल जाएगा। कुछ यात्रियों को महिला पर दया आ जाती तो उसे खाने के लिए खुछ दे देत तो कुछ उसे पैसे दे जाते। लेकिन अब पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

महिला ने सुनाई अपनी दर्दभरी कहानी

पूछताछ के दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से पश्चिम बंगाल के पुरूलिया के बलरामपुर की रहने वाली है। लेकिन उसने इस बच्चे को जन्म दो महीने पहले जमशेदपुर के ही एक अस्पताल में जन्म दिया है। उसने बताया कि यह बच्चा उसे प्रेमी से पैदा हुआ है। लेकिन अब डिलीवरी के बाद वो मुझे यहां छोड़कर भाग गया। दो महीने से वह एक-एक रोटी के लिए तरस रही है, कभी भीख मांगती तो पेट भर जाता, नहीं तो भूखे सो जाती। बच्चा मर ना जाए...इसलिए उसे बेंच रही हूं। अब जमशेदपुर के साकची थाना की पुलिस ने महिला के परिजनों के जानकारी इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। साथ ही उस प्रेमी की तलाश में भी पुलिस जुट गई है।

यह भी पढ़ें-मुंबई से शॉकिंग घटना: पत्नी को गोली मारकर की हत्या, तुरंत बाद पति की हार्ट-अटैक से मौत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM