चंपई सोरेन आज BJP में होंगे शामिल: 'नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया'

चंपई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने के अपने फैसले को लेकर कहा है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी पर भरोसा करने का फैसला किया है। सोरेन के आने से बीजेपी को इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में फायदा होने की उम्मीद है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 30, 2024 4:20 AM IST

रांची: झारखंड में बड़ा सियासी भूचाल लाते हुए आखिरकार पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में चंपई सोरेन ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चंपई सोरेन ने मुलाकात की थी।  सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने के अपने फैसले को लेकर कहा कि उन्होंने नरेंद्र मोदी पर भरोसा करने का फैसला किया है। सोरेन के आने से बीजेपी को इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में फायदा होने की उम्मीद है।

काले धन को सफेद करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने पर चंपई सोरेन मुख्यमंत्री बने थे। पिछले 2 फरवरी को उन्होंने शपथ ग्रहण किया था। लेकिन हेमंत सोरेन के जेल से रिहा होने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था। इसके बाद ही चंपई सोरेन ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया था।

Latest Videos

चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री रहते हुए भी हेमंत सोरेन की पत्नी कल्‍पना सोरेन ही कई कामकाज को नियंत्रित करती थीं। इस बात को लेकर चंपई सोरेन काफी नाराज थे। उस समय भी चंपई सोरेन और कुछ विधायकों को बीजेपी में लाने की कोशिश हुई थी। झारखंड में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने पर ओबीसी वर्ग का समर्थन मिला था, लेकिन आदिवासी वर्ग का समर्थन नहीं मिला था। इस वर्ग से किसी के पार्टी में आने से आने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ी बढ़त मिल सकती है, ऐसी उम्मीद बीजेपी को है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.