चंपई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने के अपने फैसले को लेकर कहा है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी पर भरोसा करने का फैसला किया है। सोरेन के आने से बीजेपी को इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में फायदा होने की उम्मीद है।
रांची: झारखंड में बड़ा सियासी भूचाल लाते हुए आखिरकार पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में चंपई सोरेन ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चंपई सोरेन ने मुलाकात की थी। सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने के अपने फैसले को लेकर कहा कि उन्होंने नरेंद्र मोदी पर भरोसा करने का फैसला किया है। सोरेन के आने से बीजेपी को इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में फायदा होने की उम्मीद है।
काले धन को सफेद करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने पर चंपई सोरेन मुख्यमंत्री बने थे। पिछले 2 फरवरी को उन्होंने शपथ ग्रहण किया था। लेकिन हेमंत सोरेन के जेल से रिहा होने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था। इसके बाद ही चंपई सोरेन ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया था।
चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री रहते हुए भी हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ही कई कामकाज को नियंत्रित करती थीं। इस बात को लेकर चंपई सोरेन काफी नाराज थे। उस समय भी चंपई सोरेन और कुछ विधायकों को बीजेपी में लाने की कोशिश हुई थी। झारखंड में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने पर ओबीसी वर्ग का समर्थन मिला था, लेकिन आदिवासी वर्ग का समर्थन नहीं मिला था। इस वर्ग से किसी के पार्टी में आने से आने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ी बढ़त मिल सकती है, ऐसी उम्मीद बीजेपी को है।