15 अगस्त पर गढ़वा में दर्दनाक हादसा, सफाई के दौरान तीन भाइयों समेत 4 की मौत

Published : Aug 15, 2025, 06:08 PM IST

Garhwa News: गढ़वा जिले के नवादा गांव में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

PREV
15
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

झारखंड का गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे नवादा गांव में शुक्रवार, 15 अगस्त को दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा सेप्टिक टैंक की सेटिंग खोलते समय हुआ। एक-एक करके चार लोग टैंक में उतरे और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके में मातम और सन्नाटा पसर गया है। 

25
एक-एक कर उतरे टैंक में, लेकिन वापस कोई नहीं आया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंक की सेटिंग खोलने का काम चल रहा था। इस दौरान सबसे पहले मलटू राम टैंक में उतरा, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आया। यह देख राजू शेखर चौधरी उसे देखने नीचे गया, लेकिन वह भी बाहर नहीं आया। इसके बाद अजय चौधरी और फिर चंद्रशेखर चौधरी भी चिंता में एक-एक करके टैंक में उतरे, लेकिन चारों अंदर ही फंस गए।

35
शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया

आस-पास खड़े ग्रामीणों को जब पता चला कि चारों अंदर से वापस नहीं आ रहे हैं, तो उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। इसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला और गढ़वा सदर अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

45
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

दुर्घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार और गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

55
सेप्टिक टैंक में ज़हरीली गैस के कारण हुआ हादसा

घटना के बाद नवादा गांव और गढ़वा शहर में मातम का माहौल है। परिवार के लोग गमगीन हैं और इस हादसे को लेकर पूरे गांव में गहरा दुःख और गुस्सा है। गढ़वा सदर अस्पताल की उपाधीक्षक मेहरुन यामिनी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read more Photos on

Recommended Stories