
Jharkhand Deoghar Road Accident : झारखंड के देवघर जिले में मंगलबार सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जिसमें कई लोगों की मौत की खबर है, तो कई घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर मृतकों का आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है। लेकिन जो तस्वीरें सामने आईं हैं, उनको देखकर लगता है कि कितना खतरनाक मंजर थ। यह एक्सीडेंट कैसे हुआ, किसकी गलती थी, किसकी नहीं, कैसे देवभूमि में मंगल को हो गया अमंगल…आइए सब जानते हैं, मौके पर मौजूद चश्मदीद ने पूरे हादसे की कहानी सुनाई है।
हादसे के चश्मदीद, अनिल यादव ने बताया कि यह हादसा जिस बस में हुआ, में भी उसी में वसार था। यह बस देवघर से कांवाड़ियों को लेकर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए ले जा रही थी। अधिकतर यात्री नींद में थे, बस जैसे ही मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास पहुंची तो सामने से एक गैस सिलेंडर से लदा ट्रक आ रहा था, बस उससे भिड़ गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कोई बेसुध पड़ा था तो कोई खून से सना था, एक्सीडेंट की खबर लगते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर आए और उन्होंने घायल कांवड़ियों को निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, क्योंकि 5 लोग जब तक दम तोड़ चुके थे।
चश्मदीद ने अनिल यादव ने बताया कि यह हादसा बस ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ है। नींद के चलते गाड़ी अनकंट्रोल्ड हो गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इतना ही नहीं, एक्सीडेंट होने के बाद भी बस 100 मीटर तक तो बिना ड्राइवर के चलती गई, सामने पड़े ईटों के ढेर से टकराकर रुक गई। अगर बस रुकती नहीं तो पता नहीं क्या होता, शायद मरने वालों की संख्या और ज्यादा हो सकती थी।
बता दें कि इस हादसे में बस ड्राइवर सुभाष तूरी (30) की भी जान चली गई है, जो कि देवघर का ही रहनेवाला था। वहीं जिन लोगों की इस एक्सीडेंट में मौत हुई है, उन मृतकों में चार बिहार के रहने वाले थे। जिनकी पहचान बेतिया की दुर्गावती देवी( 45), पटना की संता देवी, गयाजी से सुमन कुमारी और वैशाली के पीयूष कुमार (19) शामिल हैं। बाकी मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात है, जो मामले की जांच कर रही है।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।