
Jharkhand Weather: झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है और पिछले 24 घंटे से राज्य भर में लगातार भारी बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने 21 जून तक राजधानी रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है।
भारी बारिश के चलते राजधानी रांची में आज सभी निजी और सरकारी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी भी दी है और कहा है कि अगर जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलें। वहीं, राजधानी रांची में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।
झारखंड में मानसून राहत नहीं बल्कि आफत लेकर आया है। पिछले दो दिनों से राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते कई नदियां उफान पर हैं। भारी बारिश के चलते खूंटी जिले के तोरपा में बनई नदी पर बना पुल अचानक ढह गया। पुल टूटने के समय एक ट्रक वहां से गुजर रहा था। ड्राइवर ने बड़ी सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को नदी में डूबने से बचा लिया और अपनी जान बचाई।
राजधानी रांची में हालात ऐसे हैं कि पंडरा रोड तालाब में तब्दील हो गया है। भारी बारिश के कारण सड़क किनारे बने डायवर्सन बह गए हैं, जिससे यातायात बाधित हो गया है। उधर, लोहरदगा में भारी बारिश के कारण शंख नदी उफान पर आ गई है और तबाही मचाने में लगी हुई है। लातेहार में भी बारिश ने काफी तबाही मचाई है। यहां गारू-महुआडांर पथ के बंधवा नाला पर निर्माणाधीन पुलिया का एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया।
इसके कारण महुआडांर-लातेहार-डालटेनगंज मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया। बता दें कि पिछले साल बरसात में भारी बारिश के कारण यहां सड़क ध्वस्त हो गई थी। इसके बाद यहां पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। अब पुलिया का एप्रोच पथ ध्वस्त हो जाने से बड़े यात्री वाहनों का आना पूरी तरह से बंद हो गया है।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।