अपना आशियाना बचाने की जद्दोजहद में पहुंची पति की प्रेमिका के घर, लौटी तो हो गई हत्या

किरण देवी ने अपने पति की क​थित प्रेमिका से मुलाकात कर प्रेम प्रसंग खत्म करने का आग्रह किया और अपने घर लौट आयी। उसी रात बाइक सवार चार बदमाश घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और किरण की गोली मारकर हत्या कर दी।

कोलेबिरा। किरण देवी अपना आशियाना बचाने की जद्दोजहद में पति की कथित प्रेमिका के घर पहुंची, उनसे मुलाकात कर प्रेम प्रसंग खत्म करने का आग्रह किया और अपने घर लौट आयी। उसी रात बाइक सवार चार बदमाश घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और किरण की गोली मारकर हत्या कर दी। जिस वक्त यह वारदात हुआ। परिजन घर में ही सो रहे थे। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। बहरहाल, पुलिस ने संदेह के आधार पर प्रेमिका को हिरासत में ले लिया है।

सेना में कार्यरत है पति, एक साल से चल रही थी अनबन

Latest Videos

किरण देवी का विवाह कामडारा के रहने वाले सुलेंद्र महतो से हुआ था। वह सेना में कार्यरत हैं और मौजूदा समय में जम्मू में तैनात हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या की यह वारदात प्रेम प्रसंग से जुड़ी नजर आ रही है। जलडेगा प्रखंड के सिलिंगा निवासी ममता कुमारी से मृतका के पति का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस वजह से पिछले एक साल से पति-पत्नी में अनबन थी। किरण पिछले एक साल से अपने चार साल के बेटे उज्ज्वल के साथ मायके में रह रही थी।

मामा व बेटे के साथ गयी थी प्रेमिका के गांव

पुलिस के अनुसार, किरण अपने मामा गणेश महतो और बेटे के साथ सिलिंगा गांव गयी थी और अपने पति की कथित प्रेमिका ममता से मुलाकात की। उस दौरान मृतका ने ममता से अपने पति से बातचीत न करने और प्रेम प्रसंग खत्म करने का आग्रह भी किया था। उसके बाद वह वापस आ गयी थी। परिजन भी प्रेमिका पर ही शक जता रहे हैं।

प्रेमिका पुलिस की हिरासत में

परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कथित प्रेमिका ममता कुमारी को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ चल रही है। मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। केस में मृतका के पति सुलेंद्र महतो समेत दो लोगों को आरोपी बनाया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts