ये कैसा इश्क: 3 बच्चों की मां ने पहले की अय्याशी, फिर प्रेमी को उतारा मौत के घाट

Published : Oct 06, 2024, 06:43 PM ISTUpdated : Oct 06, 2024, 06:46 PM IST
Jharkhand

सार

पलामू में एक महिला ने अपने ही प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि महिला ने यह खौफनाक वारदात अपने परिवार वालों के साथ मिलकर अंजाम दी।

रांची. झारखंड के पलामू जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां पहले तीन बच्चों की मां को प्यार हुआ और अवैध संबंध बना लिए। लेकिन बाद में उसी प्रेमी का चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पिता और मयाके वालों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने पूरे परिवार के साथ युवती को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा परिवार जाएगा जेल

दरअसल, यह शॉकिंग घटना शनिवार रात मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में घटित हुई, जहां हमीदगंज बीएन कॉलेज के पास रहने वाले संजय गोस्वामी (25) की उसकी प्रेमिका ललिता देवी ने हत्या कर दी। मृतक हाउस में काम करता था, लेकिन वह बालू का काम भी ठेके पर करने लगा था। पुलिस ने प्रेमिका और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पति को मारकर घर से भाग चुकी थी

बताया जा रहा है कि संजय ललिता आसपास में ही रहते थे, दोनों की इसी कारण जान पहचान थी, लेकिन बाद में उनके बीच अफेयर हो गया और एक-दूसरे को पसंद करने लगे। दोनों का पिछले तीन साल से अफेयर चल रहा था। जबकि महिला पहले से तीन बच्चों की मां थी, फिर भी दिल लगा बैठी थी। युवती के बारे में बताया जा रहा है कि उसने पहले ही अपने पति को मारपीट करके घर से भगा दिया था। इसके बाद ही वह सजंय के संपर्क में आई थी।

प्रेमिका ने प्रेमी को चाकु से कर दी छलनी

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि ललिता और प्रेमी संजय को युवती के परिवार वालों ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद उन्होंने संजय के साथ जमकर मारपीट की, लेकिन वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग गया। लेकिन युवती के भाई, पिता और मां ने उसे घेर लिया। इसेक बाद प्रेमिका ने खुद उस पर चाकू से हमला कर दिया। इतने वार किए कि उसकी आखिर में मौत ही हो गई।

 

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स
गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया