
रांची. झारखंड के रामगढ़ जिले में एक भीषण एक्सीडेंट हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि यह एक्सीडेंट पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी से हुआ है। जहां उनकी वैन के चपेट में एक बाइक आ गई और उस पर सवार दो लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद इलाके में मातम छा गया और ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की।
पुलिस गाड़ी चलाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
दरअसल, यह भयानक हादसा गोला थाने इलाके में शुक्रवार देर रात हुआ, जहां गश्ती वाहन से एक मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। वहीं इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी अभीषेक कुमार प्रसाद का कहना है कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मृतक युवकों की पहचान कर ली गई है।
बेटे की मौत पर पिता ने बयां किया दर्द
वहीं इस पूरे मामले में मृतक युवक के पिता की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शिकायत कर्ता तीरु मांझी ने बताया कि उनके बेटे और उसके दोस्त की मौत के पीछे पुलिस गश्ती वाहन है। जिसके टक्कर से यह घटना हुई है। प्रभारी अभीषेक कुमार प्रसाद का कहना है हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। जल्द ही इसकी असली वजह का पता लगाया जाएगा। आखिर इसमें किसकी गलती थी। जिसकी वजह से दो लोगों की जान चली गई।
पुलिस पर उठ रहे कई तरह के सवाल
वहीं इस मामले पर ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी है। उन्होंने परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की गुहार लगाई है। साथ ही कहा-मामला पुलिस से जुड़ा है इसलिए इसकी जांच भी साफ तरीके से होनी चाहिए। इलाके के लोगों ने पुलिस पर कई तरह के सवाल उठाए हैं।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।