झारखंड में पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी से 2 लोगों की मौत, दर्दनाक था एक्सीडेंट

रामगढ़ में पुलिस पेट्रोलिंग वैन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। मृतकों के परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 5, 2024 2:03 PM IST / Updated: Oct 05 2024, 07:34 PM IST

रांची. झारखंड के रामगढ़ जिले में एक भीषण एक्सीडेंट हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि यह एक्सीडेंट पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी से हुआ है। जहां उनकी वैन के चपेट में एक बाइक आ गई और उस पर सवार दो लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद इलाके में मातम छा गया और ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की।

पुलिस गाड़ी चलाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

Latest Videos

दरअसल, यह भयानक हादसा गोला थाने इलाके में शुक्रवार देर रात हुआ, जहां गश्ती वाहन से एक मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। वहीं इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी अभीषेक कुमार प्रसाद का कहना है कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मृतक युवकों की पहचान कर ली गई है।

बेटे की मौत पर पिता ने बयां किया दर्द

वहीं इस पूरे मामले में मृतक युवक के पिता की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शिकायत कर्ता तीरु मांझी ने बताया कि उनके बेटे और उसके दोस्त की मौत के पीछे पुलिस गश्ती वाहन है। जिसके टक्कर से यह घटना हुई है। प्रभारी अभीषेक कुमार प्रसाद का कहना है हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। जल्द ही इसकी असली वजह का पता लगाया जाएगा। आखिर इसमें किसकी गलती थी। जिसकी वजह से दो लोगों की जान चली गई।

पुलिस पर उठ रहे कई तरह के सवाल

वहीं इस मामले पर ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी है। उन्होंने परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की गुहार लगाई है। साथ ही कहा-मामला पुलिस से जुड़ा है इसलिए इसकी जांच भी साफ तरीके से होनी चाहिए। इलाके के लोगों ने पुलिस पर कई तरह के सवाल उठाए हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath