दोस्त की बाइक पर थी नजर, लूट की ये योजना बनाकर दिया अंजाम...कर दी हत्या

दोस्त ने अपने एक दोस्त की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि बहुत दिनों से उसकी नजर दोस्त की बाइक पर भी, जो उसे पसंद आ गयी थी। वह दोस्त को मेला दिखाने के बहाने अपने साथ ले गया और धोखे से हत्या कर, बाइक लूट कर फरार हो गया।

रांची। 'दोस्त...दोस्त न रहा' फिल्मी गाने की ये पंक्ति वर्तमान परिवेश में दोस्ती के रिश्ते की कत्ल करने वाले उस कलियुगी दोस्त पर बिल्कुल सटीक बैठती है। जिसकी दास्तान हम आपको बताने जा रहे हैं। उस दोस्त ने अपने एक दोस्त की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि बहुत दिनों से उसकी नजर दोस्त की बाइक पर भी, जो उसे पसंद आ गयी थी। वह मेला दिखाने के बहाने उसे अपने साथ ले गया और धोखे से हत्या कर, बाइक लूट कर फरार हो गया। पर पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच सका। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

दोनों रहते थे किराए के मकान में

Latest Videos

दरअसल, डोरंडा इलाके में किराए के मकान में रहने वाले शिवचरण मुंडा और अनिल महतो के बीच दोस्ती थी। दोनों मजदूरी का काम करते थे। हाल ही में अनिल ने एक बाइक खरीदी थी। वह बाइक आरोपी शिवचरण को भा गयी थी। उसकी नजर अनिल की बाइक पर थी।

बाइक लूटने के लिए बनाया प्लान और कर दी हत्या

बाइक लूटने के लिए उसने एक प्लान बनाया। बीती 27 जनवरी को आरोपी अनिल को बहाने से तमाड़ मेला दिखाने ले गया। उसने पहले से ही बेंत खरीदकर नवाडीह के पास झाड़ियों में छिपा दिया था। मेला देखकर लौटने के बाद आरोपी ने नवाडीह के पास गाड़ी रुकवायी और झाड़ियों में छिपाए गए बेंत से अनिल की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी बाइक लेकर फरार हो गया।

पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर आ गया और अनिल की बाइक तीन हजार रुपये में रवि मुंडा नाम के एक व्यक्ति को बेच दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद प्रकरण का खुलासा किया और अनिल महतो हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की। जिसमें यह खुलासा हुआ। घटना दशम फॉल थाना क्षेत्र की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग