दोस्त की बाइक पर थी नजर, लूट की ये योजना बनाकर दिया अंजाम...कर दी हत्या

Published : Feb 06, 2023, 10:59 AM ISTUpdated : Feb 06, 2023, 11:03 AM IST
ranchi crime news man killed his friend and stole his bike police arrested accused anil mahto and ravi munda zrua

सार

दोस्त ने अपने एक दोस्त की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि बहुत दिनों से उसकी नजर दोस्त की बाइक पर भी, जो उसे पसंद आ गयी थी। वह दोस्त को मेला दिखाने के बहाने अपने साथ ले गया और धोखे से हत्या कर, बाइक लूट कर फरार हो गया।

रांची। 'दोस्त...दोस्त न रहा' फिल्मी गाने की ये पंक्ति वर्तमान परिवेश में दोस्ती के रिश्ते की कत्ल करने वाले उस कलियुगी दोस्त पर बिल्कुल सटीक बैठती है। जिसकी दास्तान हम आपको बताने जा रहे हैं। उस दोस्त ने अपने एक दोस्त की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि बहुत दिनों से उसकी नजर दोस्त की बाइक पर भी, जो उसे पसंद आ गयी थी। वह मेला दिखाने के बहाने उसे अपने साथ ले गया और धोखे से हत्या कर, बाइक लूट कर फरार हो गया। पर पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच सका। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

दोनों रहते थे किराए के मकान में

दरअसल, डोरंडा इलाके में किराए के मकान में रहने वाले शिवचरण मुंडा और अनिल महतो के बीच दोस्ती थी। दोनों मजदूरी का काम करते थे। हाल ही में अनिल ने एक बाइक खरीदी थी। वह बाइक आरोपी शिवचरण को भा गयी थी। उसकी नजर अनिल की बाइक पर थी।

बाइक लूटने के लिए बनाया प्लान और कर दी हत्या

बाइक लूटने के लिए उसने एक प्लान बनाया। बीती 27 जनवरी को आरोपी अनिल को बहाने से तमाड़ मेला दिखाने ले गया। उसने पहले से ही बेंत खरीदकर नवाडीह के पास झाड़ियों में छिपा दिया था। मेला देखकर लौटने के बाद आरोपी ने नवाडीह के पास गाड़ी रुकवायी और झाड़ियों में छिपाए गए बेंत से अनिल की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी बाइक लेकर फरार हो गया।

पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर आ गया और अनिल की बाइक तीन हजार रुपये में रवि मुंडा नाम के एक व्यक्ति को बेच दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद प्रकरण का खुलासा किया और अनिल महतो हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की। जिसमें यह खुलासा हुआ। घटना दशम फॉल थाना क्षेत्र की है।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम
कांग्रेस के हाथ से जाएगा एक और राज्य? NDA में शामिल होंगे झारखंड CM?