Jharkhand News: चेकडैम बना मौत का गड्ढा, सरायकेला में नहाते वक्त डूबे 4 दोस्त, गांव में मातम

Published : Jul 27, 2025, 05:05 PM IST
Seraikela checkdam accident

सार

Saraikela Accident News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में शनिवार को एक दुखद घटना घटी, जिसमें दराईकेला पंचायत क्षेत्र में एक छोटे से डैम में नहाने के दौरान चार युवक डूब गए। 

Seraikela News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में शनिवार को एक छोटे से बांध (चेकडैम) में नहाते समय चार युवक डूब गए। पुलिस ने बताया कि इन युवकों की उम्र 18 से 20 साल के बीच है। यह घटना आमदा थाना क्षेत्र के दाराईकेला पंचायत इलाके में हुई।

झारखंड में हादसा

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि दाराईकेला नाले में नहाते समय चेकडैम के गहरे पानी में चले जाने से ये युवक डूब गए। जिन्हें बाद बाहर निकालकर सदर अस्पताल ले जाया गया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि युवकों की पहचान गौरव मंडल (18), हरिवंश दास (20), सुनील साव (20) और मनोज साव (20) के रूप में हुई है। ये चारों युवक खरसावां थाना क्षेत्र के दाराईकेला गांव के रहने वाले थे।

ये भी पढ़ें- ‘कुर्सी प्यारी है या बिहार?’ चिराग पर तेजस्वी यादव का तीखा हमला, नीतीश पर भी बरसे

नहाने गए थे 6 युवक, 4 की मौत

पुलिस के अनुसार, कुल छह युवक चेकडैम में नहाने गए थे, लेकिन पानी के तेज बहाव के डर से दो लड़के बाहर ही रुक गए थे। बाहर खड़े दो अन्य युवकों ने अपने दोस्तों के वापस न लौटने पर लोगों को सूचना दी। ग्रामीणों ने पीड़ितों के परिजनों के साथ पुलिस को सूचना दी और तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि बाद में सभी युवक चेकडैम से कुछ दूरी पर बेहोश मिले। उन्होंने बताया कि युवकों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- 'प्रशांत जी परेशान आत्मा हैं... ' BJP को बड़ा झटका लगाने की तैयारी में Pappu Yadav, दे दिया खुला ऑफर

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम
कांग्रेस के हाथ से जाएगा एक और राज्य? NDA में शामिल होंगे झारखंड CM?