iPhone की बड़ी चोरी: जानें कहां गायब हुए 12cr. के iPhone, 15 दिन बाद FIR दर्ज

चेन्नई जा रहे एक ट्रक से 1,600 आईफोन चोरी हो गए, जिनकी कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। घटना में सुरक्षा गार्ड की संलिप्तता का संदेह है और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 3, 2024 5:35 AM IST

सागर: भारत में आईफोन की बहुत मांग है और अभी पूरा देश आईफोन 16 के लॉन्च का इंतज़ार कर रहा है। देशभर के आईफोन स्टोर्स पर फ़ोन की डिलीवरी की जा रही है। इसी बीच, हरियाणा की एक फैक्ट्री से चेन्नई जा रहे एक ट्रक पर चोरों ने हमला करके 1,600 आईफोन चुरा लिए, जिनकी कुल कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। घटना के 15 दिन बाद तक केस दर्ज नहीं किया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि इस घटना में सुरक्षा गार्ड भी शामिल थे।

यह घटना हरियाणा के गुरुग्राम से चेन्नई जाते समय हुई। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में सुरक्षा गार्ड ने फ़ोन करके कुछ लोगों को बुलाया और ड्राइवर को डरा धमकाकर आईफोन लूट लिए। आईफोन की ढुलाई के दौरान, सुरक्षा गार्ड के साथ पुलिस को भी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी दी गई थी। लेकिन यहाँ पुलिस की लापरवाही साफ़ दिखाई देती है। इसीलिए आरोप है कि निचले स्तर के पुलिस अधिकारी जानबूझकर केस दर्ज नहीं कर रहे थे।

Latest Videos

 

यह घटना 15 अगस्त को हुई थी। लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के दखल के बाद अब जाकर केस दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि आईफोन की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी संभाल रहे गार्ड ने ही यह चोरी की है। बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रक मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में पहुँचा, गार्ड के कुछ जानने वाले वहाँ आये। ट्रक में मौजूद गार्ड ने उन्हें अंदर बुलाया और चाय पीने के लिए ट्रक रोका गया। इस दौरान, गार्ड ने ड्राइवर को नए आये लोगों से मिलवाया।

इसके बाद ट्रक ने फिर से अपनी यात्रा शुरू की। कुछ देर बाद, मध्य प्रदेश में शामिल हुए सुरक्षा गार्ड के जानने वालों ने ड्राइवर पर हमला कर दिया और उसे धमकाया। इसके बाद, उन्होंने ड्राइवर के हाथ पैर बाँध दिए और आईफोन चुरा लिए। आरोप है कि सुरक्षा देने वाले गार्ड इस घटना में शामिल थे और पुलिस ने लापरवाही बरती। अब केस दर्ज कर लिया गया है और कई पुलिसवालों पर गाज गिर सकती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ