
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक स्टूडेंट की मौत खेलते.खेलते हो गई। वह मैदान में कबड्डी का मैच खेल रहा था। तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई, वह जमीन पर बेसुध होकर गिर गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ये सुनकर वहां मौजूद अन्य स्टूडेंट्स और टीचर्स के होश उड़ गए।
महज 20 साल की उम्र में तोड़ दिया दम
इंदौर के वैष्णव इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट में पढ़ने वाले 20 वर्षीय स्टूडेंट का नाम तेजस चौबे था, वह बीबीए फायनल ईयर का सटूडेंट था। जो कबड्डी मैच में सिलेक्शन राउंड के तहत खेल रहा था। तभी अचानक उसे उल्टी हुई और वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। जैसे ही स्टूडेंट नीचे गिरा, उसे तुरंत उठाकर अन्य साथी समीप के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने सीपीआर भी दिया, लेकिन स्टूडेंट की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने किया मर्ग कायम, डॉक्टरों ने बताया कार्डियक अरेस्ट
जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में लिया, उधर डॉक्टरों का कहना है कि स्टूडेंट को कार्डियेक अरेस्ट आया होगा, उसकी अचानक खेलते.खेलते हार्टअटैक आने से मौत हो गई।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।