AIIMS छात्र ने मां को भेजा आखिरी मैसेज, बदली प्रोफाइल पिक, लिखा ‘थक गया हूं...’ और फिर...

Published : May 14, 2025, 07:51 AM IST
student death

सार

AIIMS भोपाल के छात्र की पुणे में संदिग्ध मौत ने सबको चौंका दिया। ऑनलाइन चाकू मंगवाया, मां को आखिरी मैसेज भेजा, डीपी बदली और फिर बाथरूम में मिला शव... चाकू सीने में, सच्चाई हत्या है या आत्महत्या? पुलिस भी उलझन में!

AIIMS Bhopal News: पुणे के आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC) के छात्रावास में AIIMS भोपाल के एक 22 वर्षीय छात्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वह ‘Silhouettes’ नामक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया था और बस छूटने के कारण छात्रावास में रुक गया था। अगले दिन वह बाथरूम में मृत मिला, उसके सीने में चाकू धंसा हुआ था।

ऑनलाइन मंगाया चाकू, फिर मां को भेजा आखिरी मैसेज 

जांच में खुलासा हुआ है कि छात्र ने घटना से पहले ऑनलाइन एक चाकू मंगवाया था। उसने अपनी मां को एक संदिग्ध मैसेज भेजा, जिसके तुरंत बाद उसकी व्हाट्सएप डीपी बदली गई—जिसमें आत्महत्या की ओर इशारा मिलता है। मां ने समय रहते पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

बाथरूम में मिली बॉडी: क्या है असल सच?

सूचना के अनुसार, यह घटना पुणे के AFMC छात्रावास में हुई। छात्र को बाथरूम में मृत पाया गया, और उसकी छाती में चाकू का घाव था। चाकू पास में ही पड़ा मिला। शुरूआती जांच में आत्महत्या की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन पुलिस हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है। मृतक छात्र की मां को भेजे गए संदेश में अवसाद और इलाज से परेशान होने की बात सामने आई, जिससे स्थिति और भी रहस्यमयी बन गई है।

क्या अवसाद ने लिया छात्र की जान?

पुलिस ने बताया कि छात्र अवसाद का इलाज करवा रहा था और उसने अपनी मां को एक संदेश भेजा था जिसमें उसने आत्महत्या का जिक्र किया था। इस संदेश के बाद छात्र ने अपनी मैसेजिंग ऐप की डीपी भी बदल दी थी। बावजूद इसके, पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, खासकर इस बात की कि क्या उसकी मानसिक स्थिति ने उसकी मौत का कारण बनी? परिजनों के अनुसार छात्र अवसाद का इलाज करवा रहा था और पढ़ाई का दबाव उस पर हावी था। AIIMS भोपाल में उसकी अटेंडेंस भी कम थी, जिससे वह मानसिक तनाव में था। छात्र के पिता और भाई दोनों डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि वह होशियार था, लेकिन मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

आत्महत्या या हत्या?

 फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार पुलिस ने प्राथमिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई है, लेकिन चाकू के इस्तेमाल और वार की प्रकृति ने हत्या की संभावना को भी ज़िंदा रखा है। बाथरूम की स्थिति, चाकू का स्थान और चोट की दिशा जांच के दायरे में हैं। फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।

छात्रावास में अकेले था, CCTV और कॉल रिकॉर्ड्स खंगाल रही पुलिस 

पुलिस अब हॉस्टल के CCTV फुटेज, मोबाइल चैट्स और कॉल रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है। क्या किसी ने उसे उकसाया? या वह वाकई अंदर से टूटा हुआ था? ये मौत सिर्फ एक घटना नहीं, एक अनसुलझी गुत्थी बन चुकी है। मृतक के पिता और भाई  के अनुसार, छात्र अवसाद से जूझ रहा था और इलाज भी करवा रहा था। इस मामले में यह महत्वपूर्ण जानकारी है कि अवसाद के बावजूद छात्र होशियार और सक्षम था, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं उसके जीवन को प्रभावित कर रही थीं।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील