भोपाल में वायुसेना का सबसे बड़ा एयर शो: आसमान चीरते निकल गए तेजस- सुखोई और चिनूक

भोपाल में भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस पर एयर शो हो रहा है। इस शो को देश का सबसे बड़ा एयर शो बताया जा रहा है। हेलिकॉप्टर चिनूक, फाइटर जेट, तेजस, सुखोई, सूर्य किरण और समेत 65 विमान आसमान में अपना शौर्य दिखा रहे हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 30, 2023 5:49 AM IST / Updated: Sep 30 2023, 11:55 AM IST

भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस पर एयर शो हो रहा है। इस शो को देश का सबसे बड़ा एयर शो बताया जा रहा है। बड़े तालाब यानि वोट क्लब पर सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक वायुसेना के सबसे सफल विमान अपना करतब दिखाते हुए अपनी हवाई ताकत का प्रदर्शन किया।

हेलिकॉप्टर चिनूक, फाइटर जेट, तेजस ने डेढ़ घंटे तक दिखाया करतब

दरअसल, यह एयर बेहद खास है, क्योंकि भोपाल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब वाटर लेवल के ऊपर एयर शो हो रहा है। जहां पानी के ऊपर भारत के वीरों ने अपना कमाल दिखाया। यह करतब लगभग डेढ़ घंटे तक चला। जहां हेलिकॉप्टर चिनूक, फाइटर जेट, तेजस, सुखोई, सूर्य किरण और समेत 65 विमान आसमान में अपना शौर्य दिखा दिखाया।

अद्भुत करतब...आसमान में बनाया त्रिशूल

बता दें कि जब वायुसेना के इन फाइटर विमानों ने वाटल लेवल के ऊपर से उड़ान भरते हुए जब अद्भुत करतब दिखाया तो भोपालवासियों का उत्साह इस पल में देखने लायक था। कैसे सेना के विमान तेजस और सुखोई ने आकाश त्रिशूल बना दिया। इस पहले को हर कोई अपने कैमरे में कैद करना चाहता था।

भव्य एयर शो में आम लोगों की एंट्री बिलकुल फ्री

बता दें कि भोपाल में हुए इस भव्य एयर शो में आम लोगों की एंट्री बिलकुल फ्री थी। लेकिन इसके लिए पास दिए गए थे। इस शो में मुख्य अतिथि के दौर पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को शामिल होना था। लेकिन अचानक उनका दौरा रद्द कर दिया गया और वह इस समारोह में भोपाल नहीं आ सके। इस कार्यक्रम के दौरान वायु सेना प्रमुख वीएस चौधरी, चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर मार्शल विभाष पांडे समेत सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल मौजूद रहे।

आसमान में सिर्फ चमकदार धुआं ही दिखा

इस एयर शो को यादगार बनाने के लिए भोपाल, आगरा और ग्वालियर एयरबेस पर 300 से अधिक अफसर और सेना के जवान भोपाल में मौजूद हैं। भव्य शो की रिहर्सल के लिए देश की ताकत लड़ाकू विमान तेजस, सुखोई, मिराज-2000 ग्वालियर से तो ट्रांसपोर्टर विमान पृथ्वी, गजराज 500 किमी दूर आगरा एयरबेस से उड़ान भरते हुए अभ्यास किया। वहीं जब शो के दौरान दुश्मनों को पानी पिलाने वाले रूद्र , मिराज, सारंग ने भोपाल एयरपोर्ट से उड़ान भरी तो आसमान में सिर्फ चमकदार धुआं ही दिखाई दिया। इस पल लोग देखते रहे और भारत माता के जयकारे भी लगाई।

 

 

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi Mangolpuri Masjid Bulldozer Action: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मस्जिद का अवैध हिस्सा भी ध्वस्त
Telecom Act: आज से लागू हो रहा दूरसंचार विधेयक, तीन साल की जेल, जानिए 10 बड़े बदलाव
OM Birla vs K. Suresh : कैसे होगा स्पीकर का चुनाव, कौन है जीत के करीब
OM Birla VS K. Suresh: स्पीकर बनने की रेस में कौन है आगे? जानें लोकसभा का नंबर गेम
Om Birla vs K. Suresh : बिगड़ता दिखा के सुरेश का खेल, Rahul Gandhi ने संभाला मोर्चा, दिखेगा मैजिक ?