इंदौर में गर्भवती महिला से रेप के आरोप में सेना का जवान गिरफ्तार

Published : Sep 15, 2024, 08:34 PM IST
इंदौर में गर्भवती महिला से रेप के आरोप में सेना का जवान गिरफ्तार

सार

महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी पिछले एक साल से उसका उत्पीड़न कर रहा था. वह अक्सर उसके घर आता था और उसके अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता था.

इंदौर: मध्य प्रदेश में एक गर्भवती महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है. घटना पिछले शुक्रवार रात की है. महिला की शिकायत पर इंदौर महिला पुलिस ने सेना के लांस नायक को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता पांच महीने की गर्भवती है. 

बैंक कर्मचारी की पत्नी को उसके दोस्त ने शुक्रवार रात एक होटल में बुलाया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. इसके बाद महिला को काफी रक्तस्राव हुआ. जिसके बाद महिला ने महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर होटल में बुलाया था. 

महिला और आरोपी सैनिक की एक साल पहले मुलाकात हुई थी. दोनों एक दुकान पर सामान खरीदने गए थे, तभी उनकी जान पहचान हुई. महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी पिछले एक साल से उसका उत्पीड़न कर रहा था. वह अक्सर उसके घर आता था और उसके अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता था. आरोप है कि आरोपी ने महिला के नहाते हुए भी वीडियो बनाए थे.

आरोप है कि आरोपी ने महिला को उसके नहाते हुए के वीडियो और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे होटल में बुलाया था. होटल में आरोपी ने महिला को धमकाया और उसके साथ जबरदस्ती की. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि इसके बाद उसे रक्तस्राव होने लगा. हालांकि, आरोपी सैनिक ने पुलिस को बताया कि वह और महिला एक-दूसरे के करीब थे और महिला के गर्भवती होने के कारण रक्तस्राव हुआ. पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा