
Balaghat News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौदा से एक ऐसी खबर आई जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया। एक मां ने खुद अपनी 3 माह की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी।
स्थानीय पुलिस को रजेगांव चौकी के तहत गांव मौदा से तीन माह की बच्ची की असामान्य मौत की सूचना मिली थी। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लगने पर एसडीओपी लांजी ओमप्रकाश और एफएसएल अधिकारी गौतमा मेश्राम मौके पर पहुंचे।
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पोस्टमार्टम और प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि यह कोई प्राकृतिक मौत नहीं थी। बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई थी।
रात करीब एक बजे, मां दीपाली मते (24) ने अपनी सास से कहा कि बच्ची दूध नहीं पी रही और हिल नहीं रही है। जब सास ने बच्ची को छुआ, तो शरीर पूरी तरह ठंडा था। पूछने पर बहू ने कहा – "मैंने इसका गला दबा दिया है।"
जानकारी के अनुसार, दीपाली के पति की मृत्यु नवंबर 2024 में हो गई थी। तभी से वह अकेली रह रही थी और संभवतः मानसिक तनाव से गुजर रही थी, लेकिन यह निर्ममता सभी को चौंका गई।
पुलिस ने दीपाली को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।
अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह हत्या किसी मानसिक विकृति का नतीजा तो नहीं थी। महिला की मानसिक स्थिति को लेकर मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मौदा गांव में मातम पसरा है। लोग दबी जुबान में सिर्फ एक सवाल पूछ रहे हैं—"क्या कोई मां इतनी निर्दयी हो सकती है?" एक मासूम की दर्दनाक मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।