Betul big accident: मध्य प्रदेश के कोयला खदान में बड़ा हादसा, कईयों की मौत

Published : Mar 06, 2025, 09:44 PM ISTUpdated : Mar 06, 2025, 10:39 PM IST
BIRBHUM COAL MINE BLAST

सार

मध्य प्रदेश के Betul के एक कोयला खदान में स्लैब ढहने से बड़े हादसा की सूचना है। कई मजदूर मलबे के अंदर दबे हुए हैं। जबकि कईयों के मौत की सूचना है।

Betul big accident: मध्य प्रदेश के बैतूल जिला के एक कोयला खदान में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। खदान में स्लैब अचानक ढहने से कई मजदूर मलबा में दब गए। मलबा में दम घुंटने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। कई मजदूरों के मलबा में अभी भी काफी मजदूरों के दबे होने की आशंका है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम खदान के भीतर राहत एवं बचाव में जुटी हुई थीं। बैतूल के एसपी ने बताया कि टीमें बचाव में लगी हैं, वह स्वयं मानिटर रहे हैं।

तीन मृतक मजदूरों की हुई पहचान

बैतूल के कोयला खदान में हुए हादसा में मारे गए तीनों मृतकों की पहचान हो चुकी है। एसपी बैतूल निश्चल झारिया ने कहा कि हादसे में शिफ्ट इंचार्ज गोविंद, ओवर मेन हरि चौहान, माइनिंग सरदार रामदेव पंडौले की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि खदान की एक स्लैब ढहने से यह हादसा हुआ। पुलिस कप्तान ने बताया कि बैतूल जिला के डब्ल्यूसीएल की छतरपुर-1 में यह कोयला खदान है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert