मध्य प्रदेश में खेत में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग का मामला सामने आया। बताया गया कि तकनीकि खामी के चलते उसे वहां लैंड करवाया गया।
बैरसिया के डूंगरिया गांव के पास खेत में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। बताया जा रहा है कि तकनीकि खामी के चलते यह इमरजेंसी लैंडिंग हुई। वहीं इस बीच खेत में हेलीकॉप्टर को उतरता देख ग्रामीणों का मजमा लग गया। हेलीकॉप्टर में सेना के जवान भी मौजूद थे। खेत में लैंडिंग के बाद जवानों ने ग्रामीणों को हेलीकॉप्टर से दूर रहने की बात कही।