Bhopal में अतुल सुभाष जैसा दिल दहला देने वाला LIVE: पिता से माफी, पत्नी पर इल्ज़ाम, और मौत को लगा लिया गले

Published : Apr 06, 2025, 08:40 AM IST
Bhopal suicide case

सार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ट्रक ड्राइवर अभिषेक ने पत्नी से परेशान होकर फेसबुक पर लाइव आकर पिता से माफी मांगी और फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी और ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप।

Bhopal Suicide Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बेंगलूरु  के इंजीनियर अतुल सुभाष जैसा केस सामने आया है। जिसमें एक दिल दहला देने वाली घटना में ट्रक ड्राइवर ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना और घरेलू कलह से परेशान होकर फेसबुक पर लाइव आकर अपने पिता से माफी मांगी और फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने पत्नी और उसके परिवार को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।

प्रेम विवाह के बाद टूटा रिश्ता

25 वर्षीय अभिषेक बचले, जो कि गौतम नगर झुग्गी बस्ती में रहते थे, ने चार साल पहले ऐशबाग निवासी काजल यादव से प्रेम विवाह किया था। दोनों की एक तीन साल की बेटी भी है। लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद से ही रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई थी। काजल ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही थी।

राजीनामा के बदले मांगी थी रकम

परिजनों के अनुसार, शुक्रवार को कोर्ट में राजीनामा होना था, लेकिन काजल ने अभिषेक से अतिरिक्त रुपये की मांग की। इसके बाद वह बेटी को मायके ले जाने की जिद पर अड़ गई, लेकिन अभिषेक इसके लिए तैयार नहीं था।

बेटी सौंपी, फिर किया आत्मघात

अभिषेक ने थाने पहुंचकर बिना किसी कागजी प्रक्रिया के बेटी को पत्नी को सौंप दिया। इसके बाद घर लौटा और कुछ समय बाद पड़ोसी के घर सोने चला गया। रात करीब 1 बजे उसने फेसबुक लाइव आकर अपने पिता से माफी मांगी और कहा, “मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी, उसके माता-पिता और भाई-बहन हैं।” फिर उसने आत्महत्या कर ली।

लाइव के बाद पिता पहुंचे, लेकिन देर हो चुकी थी

फेसबुक लाइव देखने के बाद परिजनों ने तुरंत उसके पिता को सूचना दी, लेकिन जब तक वह पहुंचे, अभिषेक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और उसका मोबाइल जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert