भोपाल-इंदौर में साइंस हाउस के ठिकानों पर IT की रेड, क्या खुलेंगे बड़े राज?

Published : Sep 02, 2025, 11:13 AM IST
income tax raids

सार

Breaking News: भोपाल साइंस हाउस पर आयकर रेड! क्या देशभर में मेडिकल सप्लाई करने वाली इस कंपनी के खिलाफ टैक्स चोरी के गंभीर आरोप सच हैं? संचालक और सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी से क्या बड़े राज खुलेंगे?

Bhopal Income Tax Raids: भोपाल में सुबह-सुबह साइंस हाउस और इसके संचालकों के ठिकानों पर आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी ने पूरे शहर को हिला दिया है। टैक्स चोरी के गंभीर आरोपों के बीच, यह कंपनी मेडिकल इक्विपमेंट्स और डायग्नोस्टिक सर्विस पूरे देश में सप्लाई करती है। छापेमारी की यह कार्रवाई इंदौर समेत अन्य शहरों के छह से ज्यादा ठिकानों पर एकसाथ जारी है। क्या इस छापेमारी में छुपे राज खुलेंगे और कितनी रकम का टैक्स चोरी का मामला सामने आएगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है।   

क्या भोपाल साइंस हाउस सच में कर फर्जीवाड़े में शामिल है?

आयकर विभाग ने साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड (SHMPL) के मुख्य कार्यालय गौतम नगर C-25 और संचालक जितेंद्र तिवारी सहित उनके सहयोगियों रोहित गुप्ता, दिनेश बारोलिया और शिखा राजोरिया के ठिकानों पर दबिश दी है। कंपनी 1994 से मेडिकल उपकरणों की सप्लाई और पैथालॉजी लैब सेवाएं प्रदान कर रही है।  

 

 

साइंस हाउस की मेडिकल सप्लाई नेटवर्क पर क्या असर पड़ेगा?

साइंस हाउस पूरे देश में मेडिकल इक्विपमेंट्स और निजी अस्पतालों को डायग्नोस्टिक सर्विस उपलब्ध कराती है। छापेमारी से यह स्पष्ट नहीं है कि सप्लाई श्रृंखला पर क्या असर पड़ेगा और क्या मरीजों को किसी तरह की असुविधा का सामना करना पड़ेगा। इंदौर और भोपाल समेत अन्य शहरों में भी दस्तावेजों की जांच चल रही है, जिससे यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा में आ सकता है।

आयकर विभाग की कार्रवाई: कितनी सख्ती और दस्तावेजों का क्या हुआ हाल?

साइंस हाउस के मुख्य ठिकानों पर आयकर विभाग ने घर-घर दस्तावेजों की जांच की। किसी भी व्यक्ति को अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। पुलिस बल की तैनाती के साथ, विभाग की टीम पूरे संचालन पर नजर रख रही है। क्या यह कार्रवाई सिर्फ प्रारंभिक जांच है या बड़े पैमाने पर वित्तीय घोटाले की शुरुआत?

क्या अब बड़े राज खुलेंगे?

जांच अभी जारी है और आधिकारिक रूप से कोई खुलासा नहीं हुआ है। परंतु, परिवार और कर्मचारियों के लिए यह अचानक हुई छापेमारी काफी चौंकाने वाली रही। अब सवाल यह है कि क्या इस मामले में और भी लोगों या कंपनियों के नाम सामने आएंगे और इसका असर मेडिकल इंडस्ट्री पर कितना होगा।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं
MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?