इस आदमी ने एक के बाद एक मंगवाए सोने के सिक्के... Amazon को पता ही नहीं चला कब लूट गया!

Published : Apr 09, 2025, 12:21 PM IST
bhopal online gold coin scam ecommerce fraud parcel delivery boy cheated amazon

सार

online gold coin fraud: भोपाल में एक ठग ने ऑनलाइन सोने के सिक्के मंगाए, डिलीवरी बॉय को रिश्वत देकर पार्सल खुलवाया और सिक्के निकालकर रिफंड ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Amazon delivery scam case: अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो ये खबर आपको चौंका सकती है। भोपाल में एक शातिर ठग ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से सोने के सिक्के मंगवाए, डिलीवरी बॉय को लालच देकर पार्सल खुलवाया और सिक्के निकाल लिए। इसके बाद, ऑर्डर को रिटर्न कर रिफंड भी ले लिया। मामला सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

ऑनलाइन ऑर्डर की आड़ में करोड़ों का खेल!

अप्रैल 2025 की इस घटना में विजय नामक युवक ने Amazon से दो ऑर्डर में कुल 14 सोने के सिक्के मंगवाए। एक ऑर्डर में आठ और दूसरे में छह सिक्के थे। उसने चूनाभट्टी क्षेत्र में अलग-अलग पते देकर ऑर्डर मंगवाए।

डिलीवरी बॉय को दी रिश्वत,500 रुपये की रिश्वत में बिक गया ईमान!

जैसे ही ऑर्डर डिलीवर हुआ, विजय ने डिलीवरी बॉय मनीष कार्तिकार को 500 रुपये का लालच देकर पैकेट खुलवाया। सिक्के निकालने के बाद विजय ने खाली पार्सल को वापस कर दिया।

यह भी पढ़ें: MP News: फैक्ट्री में गैस रिसाव से चीख-पुकार, रातों-रात खाली कराई यूनिट...क्या थी लीक की वजह-कैसे बची सैकड़ों जानें?

खाली पैकेट भेजा, पूरा रिफंड ले उड़ा ठग

विजय ने दोनों ऑर्डर रिटर्न कर दिए और ऑर्डर की पूरी रकम वापस भी ले ली। जब कंपनी को रिटर्न पार्सल खाली मिला तो उन्होंने डिलीवरी कंपनी ब्लू डार्ट से संपर्क किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्लू डार्ट ने चूनाभट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

जांच में खुलासा हुआ कि विजय ने फर्जी पता देकर ऑर्डर किया था। वह उन ठिकानों पर रहता ही नहीं था। पुलिस को शक है कि यह कोई सुनियोजित ठगी है।

दो के खिलाफ एफआईआर, तलाश जारी

इस मामले में पुलिस ने ऑर्डर देने वाले विजय और डिलीवरी बॉय मनीष दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। विजय पर धोखाधड़ी (IPC 420) और मनीष पर अमानत में खयानत (IPC 406) का केस दर्ज किया गया है। पुलिस की टीमें दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री के मकान में 13 साल की बच्ची का अपहरण और रेप, आरोपी का पूर्व रिकॉर्ड भी चौंकाने वाला!

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert