रेलवे ने इसे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है, जहां अब 78 पॉड्स उपलब्ध होंगे – 58 सिंगल (40 पुरुष, 18 महिला) और 20 फैमिली पॉड्स। हर पॉड में तकिया, बेडशीट, पढ़ने की लाइट, चार्जिंग सॉकेट, लॉकर्स और हाई-स्पीड वाई-फाई जैसी सुविधाएं मिलेंगी।