एक घंटे में पहुंचे भोपाल से जबलपुर: फ्लाइट हुई शुरू, किराया टैक्सी से भी कम...

Published : Mar 01, 2025, 02:16 PM ISTUpdated : Mar 01, 2025, 02:29 PM IST
Bhopal to Jabalpur Indigo flight service started

सार

भोपाल से जबलपुर के बीच इंडिगो ने शुरू की नई फ्लाइट सेवा। अब हफ्ते में तीन दिन, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को महज 1 घंटे में पूरा होगा सफर। किराया भी टैक्सी और कई लग्जरी ट्रेनों से कम।

भोपाल. मध्य प्रदेश के करोड़ों लोगों के लिए एक गुड न्यूज है। खासकर भोपाल से जबलपुर सफर करने वालों के लिए तो बल्ले-बल्ले हो गई। क्योंकि अब 1 मार्च से इंडिगो ने भोपाल से जबलपुर के बीच की फ्लाइट सेवा शुरू की है। जिससे अब लोगों का समय बचेगा यानि 6 से 7 घंटे की यात्रा महज 1 घंटे में पूरी होगी। इतना ही नहीं किराया भी टैक्सी और कई लग्जरी ट्रेन से कम है।

भोपाल से जबलपुर किस-किस दिन उड़ान भरेगी फ्लाइट

दरअसल, इंडिगो की यह फ्लाइट सेवा सप्ताह में तीन चलेगी, यानि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को यात्री इससे सफर कर सकते हैं। तीनों दिन यह फ्लाइट भोपाल से शाम 5.50 बजे रवाना होगी और एक घंटे के अंदर यानि 6.55 बजे जबलपुर पहुंच जाएगी। वहीं जबलपुर से शाम 7.15 बजे टेकऑफ करेगी और रात 8.15 बजे लैंड हो जाएगी।

भोपाल से जबलपुर फ्लाइट का किराया

बता दें कि भोपाल से जबलपुर जाने वाली फ्लाइट की टिकटों की बुकिंग पिछले 15 दिनों से चल रही है। करीब 8 से 10 दिन का तक सीटें फुल रहेंगी। वहीं किराए की करें तो भोपाल से जबलपुर की फ्लाइट का एक टिकट करीब 2499 रुपए है। वहीं आप अगर जबलपुर के लिए किसी टैक्सी को किराए से बुक करके ले जाते हैं तो उसका किराया करीब 8 से 10 हजार रुपए के आसपास है। यानि तीन से चार गुना कम में आप प्लेन में सफर कर सकेंगे। यह फ्लाइट शुरू होने के बाद अब जबलपुर एमपी का 8वां शहर होगा जहां से डायरेक्ट फ्लाइट कनेक्ट है। शहर के लोग काफी लंबे समय से प्रदेश और केंद्र सरकार से दोनों शहरों के बीच विमान सेवा की मांग कर रहे थे।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert