कौन हैं इंदौर की स्वाति? BJP ने बनाया नगर मंत्री, लोग क्यों कह रहे गुंडे की पत्नी

Published : Oct 28, 2025, 06:14 PM IST
Who is Swati from Indore

सार

Indore News : मध्य प्रदेश बीजेपी ने इंदौर नगर की टीम का ऐलान कर दिया है।  33 पदाधिकारियों की इस कार्यकारिणी में 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री और 8 मंत्री बनाए गए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा स्वाति कासिद नाम पर हो रही है।

भारतीय जनता पार्टी ने इंदौर नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा मंगलवार को कर दी है। 33 बीजेपी नेताओं को अलग-अलग पद पर प्रमोट करते हुए जिम्मेदारी दी है। इंदौर की इस टीम में 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री और 8 मंत्री सहित कुल 33 पदाधिकारी शामिल हैं। लेकिन इस टीम में सबसे ज्यादा चर्चा वुमन लीडर स्वाति कासिद को लेकर है, जिन्हें नगर मंत्री बनाया गया है। बता दें कि भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने अपनी नियुक्ति के करीब 9 महीने बाद नई नगर कार्यकारिणी की घोषणा की है।

कौन हैं इंदौर में नगर मंत्री बनी स्वाति कासिद

स्वाति कासिद आपराधिक पृष्ठभूमि से घिरे युवराज काशिद उर्फ युवराज उस्ताद की पत्नी हैं। स्वाति इंदौर नगर निगम चुनाव के दौरान बीजेपी के टिकट पर वार्ड 56 से पार्षद प्रत्याशी बनाया था, पति के आपराधिक पृष्ठभूमि की वजह से जनता ने विरोध जताया तो दूसरे ही दिन उनका टिकट वापस ले लिया था। अब एक बार फिर स्वाति को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। 

कौन है स्वाति का पति युवराज कासिद?

बता दें कि स्वाति कासिद के पति युवराज काशिद उर्फ युवराज उस्ताद की गिनती इंदौर के टॉप बदमाशों में होती है। युवराज और उनकी गैंग पर अवैध वसूली और विवादित संपत्तियों का निपटारा करवाने के भी आरोप हैं। इतना ही नहीं उनके गिरोह पर शहर के कई थानों में मारपीट, अवैध वसूली, हत्या, हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराध तक दर्ज हैं।

युवराज उस्ताद पर दो बार लग चुकी है रासुका

युवराज उस्ताद पर कुख्यात बदमाश जीतू ठाकुर की जेल के भीतर हत्या को लेकर भी मामला दर्ज है। एसटीएफ ने उनका नाम बदमाशों की सूची में भी शामिल किया था। युवराज को 2020 में क्राइम ब्रांच गिरफ्तार भी कर चुकी है। साथ ही प्रशासन युवराज पर दो बार रासुका भी लगा चुकी है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर