
Panna Dowry Case: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां दुल्हन शादी की पूरी तैयारी कर बैठी थी। हाथों में मेहंदी, लाल जोड़ा और दिल में सपने थे, लेकिन ऐन वक्त पर दहेज की मांग ने सारी खुशियां छीन लीं। अजयगढ़ के ग्राम बहिरवारा में वर पक्ष ने शादी से ठीक पहले 1 लाख रुपये नगद दहेज की मांग कर दी।
सिंहपुर निवासी दूल्हा सोनू साहू बारात लेकर किशनपुर के मैरिज गार्डन पहुंचा। जैसे ही विवाह की रस्में शुरू होने लगीं, दूल्हे और उसके परिवार ने अचानक 1 लाख रुपये कैश की मांग कर दी। लड़की के पिता मिजाजी लाल साहू ने जब इतनी बड़ी राशि देने से इनकार किया, तो लड़के वालों ने शादी से मना कर दिया।
काफी मिन्नतों और समझाइश के बावजूद वर पक्ष टस से मस नहीं हुआ। नतीजा ये हुआ कि शादी रुक गई और बारात वापस लौट गई। दुल्हन रानी साहू, जो पूरे दिन शादी की तैयारियों में जुटी थी, सदमे में आ गई।
इस मामले की शिकायत अजयगढ़ थाने में दर्ज करवाई गई है। पीड़िता के पिता ने बताया कि वर पक्ष के लोगों ने मारपीट भी की और धमकाया। अजयगढ़ थाना प्रभारी के अनुसार, दहेज की मांग और मारपीट को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। जांच जारी है।
दुल्हन रानी साहू ने मीडिया से कहा, "हम पार्लर से लौटे, शादी की तैयारियां हो रही थीं, तभी पता चला कि लड़के वालों ने ₹1 लाख की मांग की है। मेरे पापा के पास देने की क्षमता नहीं थी, उन्होंने मना कर दिया और वे लोग भाग गए।"
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।