भोपाल में हुई खाद्य प्रसंस्करण उत्पादकों की बायर-सेलर मीट, CM मोहन यादव थे मौजूद

Published : Aug 01, 2024, 03:49 PM ISTUpdated : Aug 01, 2024, 05:11 PM IST
Buyer seller meet

सार

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण उत्पादकों की बायर-सेलर मीट आयोजित हुई। जिसमें इसमें विभिन्न इकाइयों में निर्मित उत्पादों एवं प्रसंस्करण मशीनों का प्रदर्शन किया गया।

भोपाल (मध्य प्रदेश). भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण उत्पादकों की बायर-सेलर मीट आयोजित हुई। जिसमें इसमें विभिन्न इकाइयों में निर्मित उत्पादों एवं प्रसंस्करण मशीनों का प्रदर्शन किया गया। वहीं मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के क्रेता, विक्रेता, निर्यातक व विशेषज्ञों सहित लगभग 250 प्रतिनिधि मौजूद रहे।

881 हितग्राहियों को बांटी गई ₹28.35 करोड़ की राशि

खाद्य प्रसंस्करण उत्पादकों की बायर-सेलर मीट को संबोंधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा-खाद्य प्रसंस्करण उत्पादकों की बायर-सेलर मीट में सम्मलित हुआ तथा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत 881 हितग्राहियों को ₹28.35 करोड़ की अनुदान राशि का वितरण किया। साथ ही कृषि आधारित उत्पादों का अवलोकन कर शुभकामनाएं दीं। हमारी बहनों द्वारा किए जा रहे नवाचार से मध्यप्रदेश के उत्पाद आज कई देशों में निर्यात किए जा रहे हैं, यह हमारे लिए गौरव व आनंद का विषय है।कार्यक्रम में कैबिनेट के साथी श्री कुंवर विजय शाह जी भी उपस्थित रहे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं