भोपाल में दर्दनाक एक्सीडेंट: 3 दोस्तों की स्पॉट पर मौत, पापड़ सी चिपक गई कार

Published : May 23, 2025, 10:26 AM ISTUpdated : May 23, 2025, 10:35 AM IST
Car accident in Bairagarh, Bhopal

सार

car accident in bairagarh bhopal :भोपाल के बैरागढ़ में देर रात एक कार पेड़ से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान प्रीत आहूजा, सत्यम डाबी और पंकज सिसोदिया के रूप में हुई है।

car accident in bairagarh bhopal : राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में एक भीषण एक्सीडेंट हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसे नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट किया या है। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर शव परिवार को सौंप दिए हैं। 

तीनों दोस्त थे…भोपाल के बैरागढ़ में रहते थे

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा एक्सीडेंट गुरुवार-शुक्रवार की देर रात चिरायु अस्पताल के पास हुआ। बैरागढ़ पुलिस ने तीनों मृतकों की पहचान प्रीत आहूजा, सत्यम डाबी और पंकज सिसोदिया के रूप में की है। जिसमें प्रीत की बैरागढ़ में कपड़े की दुकान है, जिस पर सत्यम काम करता था। वहीं पंकज प्रीत का दोस्त बताया जा रहा है। अभी यह पता नहीं लगा है कि तीनों कार से सवार होकर कहां जा रहे थे, या फिर कहां से आ रहे थे।

दिल दहला देने वाला था भोपाल बैरगढ़ एक्सीडेंट

मौके पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि यह हादसा इतना भयानक था कि कार पेड़ से टकराने के बाद चिपक गई। यानि हादसा होते ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं तीनों मृतकों के शवों को बाहर निकालने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस और एम्बुलेंस एक घंटे लेट मौके पर पहुंचे

लोगों ने बताया कि हादसा होने के बाद जब हमने पुलिस- एम्बुलेंस को फोन किया तो पहले तो उठाया नहीं, जब उठाया तो उनको आने में करीब एक घंटा लग गया। अगर समय पर दोनों में से कोई एक भी आ जाता तो शायद वह बच सकते थे।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील
इंदौर-रतलाम के स्कूल बने देश में नंबर 1, NEP 2020 लागू करने में सबसे आगे MP