कार्बाइड गन हादसों पर CM मोहन यादव सख्त, पीड़ितों के इलाज और जागरूकता पर दिए जरूरी निर्देश

Published : Oct 25, 2025, 10:03 AM ISTUpdated : Oct 25, 2025, 10:04 AM IST
carbide gun incident cm mohan yadav hamidia hospital visit

सार

कार्बाइड गन से घायल मरीजों से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल हमीदिया अस्पताल में मुलाकात की और उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे प्रदेश में कार्बाइड गन पर सख्त कार्रवाई और पीड़ितों को मुख्यमंत्री सहायता से मदद के आदेश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल के ब्लॉक-2 की 11वीं मंजिल पर बने नेत्र रोग वार्ड में जाकर कार्बाइड गन से घायल नागरिकों और बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और चिकित्सा विशेषज्ञों से उपचार की स्थिति पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि सभी पीड़ितों को समुचित और उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि किसी भी मरीज के इलाज में कमी न रहे।

 

 

प्रदेशभर में कार्बाइड गन प्रभावितों के इलाज के निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोपाल सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी कार्बाइड गन से घायल बच्चों और नागरिकों के उपचार में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने इन मरीजों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से सहायता प्रदान करने के निर्देश भी दिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी मामलों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं, पुलिस प्रशासन को कार्बाइड गन के अवैध निर्माण और विक्रय पर छापामारी और जांच कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

अधिकांश घायलों ने स्वयं कार्बाइड गन का उपयोग किया

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अस्पताल में भर्ती नारियलखेड़ा निवासी प्रशांत मालवीय, गरीब नगर छोला के करण पंथी, भानपुर के आरिश, और परवलिया सड़क के अंश प्रजापति से भेंट की। इनमें से अधिकांश किशोरों ने स्वीकार किया कि उन्होंने स्वयं कार्बाइड गन का उपयोग करते हुए चोट खाई। केवल अंश प्रजापति ने बताया कि वह अन्य युवकों द्वारा गन चलाने से घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने बच्चों को सावधान रहने की सलाह दी और ऐसे खतरनाक यंत्रों से दूर रहने का आग्रह किया।

परिजनों ने उपचार से संतोष जताया, जागरूकता का संदेश भी दिया

अस्पताल में मौजूद मरीजों के अभिभावकों ने अपने बच्चों द्वारा कार्बाइड गन के उपयोग को दुर्भाग्यपूर्ण और चेतावनीपूर्ण घटना बताया। उन्होंने कहा कि अब वे स्वयं और आसपास के लोग पूरी तरह सचेत और जागरूक हैं। गरीब नगर छोला के करण पंथी के परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र के अन्य परिवारों को भी कार्बाइड गन का उपयोग न करने की सलाह दी है। अब उनकी बस्ती में कोई भी व्यक्ति इसका इस्तेमाल नहीं कर रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के दौरे में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के हमीदिया अस्पताल निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री संदीप यादव और आयुक्त जनसंपर्क श्री दीपक कुमार सक्सेना भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घायल मरीजों की सतत निगरानी की जाए और जरूरत पड़ने पर उन्हें उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर किया जाए।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा
Indigo Flight : 5 के 35 हजार दिए फिर भी NO कंफर्म, ट्रेन-टैक्सी कुछ नहीं, इंदौर में यात्रियों का दर्द