छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel के घर पर CBI का छापा

Published : Mar 26, 2025, 09:30 AM IST
Former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel

सार

CBI Raids On Bhupesh Baghel Residence: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर बुधवार को सीबीआई ने छापेमारी की है। 

CBI Raids On Bhupesh Baghel Residence: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और दुर्ग स्थित निवासों पर बुधवार को सीबीआई ने छापेमारी की है।भूपेश बघेल के साथ-साथ, भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री रहते उनके राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आरिफ शेख और अभिषेक पल्लव के घरों पर भी सीबीआई की टीम ने जांच की।

भूपेश बघेल के घर पर छापा

हालांकि, अभी तक ये पता चल नहीं पाया है कि सीबीआई की छापेमारी किस मामले के तहत की गई है। भूपेश बघेल की सरकार पर कोयला घोटाला, शराब घोटाला और ऑनलाइन सट्टा जैसी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों में भूपेश बघेल के कई करीबी नेता और अधिकारी लंबे समय से जेल में बंद हैं।

 

 

सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया ये पोस्ट

इस मामले में भूपेश बघेल के एक्स अकाउंट पर एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि 8-9 अप्रैल को गुजरात में होने वाली एआईसीसी की बैठक की ड्राफ्टिंग कमेटी की मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने से पहले ही सीबीआई उनके आवास पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: 15 घंटे की जगह सिर्फ 8 घंटे! ये नया एक्सप्रेसवे बदल देगा उत्तर भारत की यात्रा!

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert