भाई के हाथों भाई की हत्या...क्या है इस दिल दहला देने वाली घटना के पीछे की असली वजह?

Published : May 11, 2025, 10:31 AM ISTUpdated : May 11, 2025, 10:36 AM IST
Brother kills brother

सार

छिंदवाड़ा में भाई ने भाई की हत्या कर दी—but क्यों? वर्षों पुराना जमीन विवाद या कोई गहरी रंजिश? एक सुबह की बहस ने लिया खौफनाक मोड़, खून से लथपथ भाई खेत में गिरा मिला। गांव सन्नाटे में डूबा… क्या यही था अंत या कुछ छुपा है?

Chhindwara Crime News: MP के छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ थाना क्षेत्र के गुरैयाथर गांव में पारिवारिक जमीन विवाद ने शनिवार सुबह खौफनाक मोड़ ले लिया। छोटे भाई किसनलाल बन ने गुस्से में आकर अपने सगे बड़े भाई विसराम बन की हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे गांव को सन्न कर दिया है और परिवार गहरे सदमे में है।

पंचायतें भी न सुलझा सकीं भाईयों का झगड़ा

गांव वालों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच खेत की जमीन को लेकर सालों से विवाद चला आ रहा था। कई बार पंचायत स्तर पर सुलह की कोशिशें की गईं, लेकिन आपसी कड़वाहट और शक का जहर कम नहीं हुआ। विवाद इतना पुराना था कि कई बार दोनों के बीच हाथापाई भी हो चुकी थी।

सुबह खेत पर हुई बहस ने लिया हिंसक रूप

शनिवार की सुबह करीब 9 बजे दोनों भाई खेत पर एक बार फिर आमने-सामने हो गए। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर छोटे भाई किसनलाल ने पास पड़ी भारी लकड़ी से बड़े भाई के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। एक ही वार में विसराम जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

चश्मदीदों की आंखों के सामने हुआ सब कुछ

घटना के समय कुछ ग्रामीण और परिवारजन मौके पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि वार इतना जबरदस्त था कि विसराम के सिर से तुरंत खून बहने लगा और वह मौके पर ही दम तोड़ गया। आरोपी किसनलाल घटना के बाद भाग निकला।

पुलिस पहुंची मौके पर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना मिलते ही उमरेठ थाना प्रभारी विजय राव माहोरे, सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार उइके और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, तलाश जारी

मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी किसनलाल बन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

परिवार में मातम, गांव में सन्नाटा

इस घटना से पूरा गांव स्तब्ध है। मृतक की पत्नी, बेटे और अन्य परिजन सदमे में हैं और लगातार रो रहे हैं। गांव में डर और गुस्से का माहौल है। लोग एक-दूसरे से यही सवाल कर रहे हैं – "क्या जमीन के लिए भाई भाई का कातिल बन सकता है?"

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert