
भोपाल 9 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार प्रतिबंधित कफ सिरप मामले में किसी भी दोषी को बख्शेगी नहीं। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु की दवा कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मानवीय और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।
मुख्यमंत्री गुरुवार को नागपुर के अस्पतालों में उपचाररत बच्चों से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि तमिलनाडु में बनी दवा के इस्तेमाल से ही बच्चों की मृत्यु हुई। मध्य प्रदेश पुलिस ने दोषियों की गिरफ्तारी की है, लेकिन तमिलनाडु सरकार की ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के ड्रग कंट्रोलर को दवा कंपनी की नियमानुसार जांच करनी चाहिए थी।
मध्य प्रदेश सरकार ने रैंडम सैंपल जांच करवाकर तथ्य जुटाए और दोषियों पर कार्रवाई की। छिंदवाड़ा के संबंधित चिकित्सक, ड्रग कंट्रोलर और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
जिन डॉक्टरों ने इस प्रतिबंधित दवा को मरीजों को लिखकर दिया, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि दवा निर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) के स्तर पर त्रुटि हुई। यही कारण रहा कि जब यह दवा बच्चों को दी गई, तो जीवन की हानि हुई। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार को नियमों के अनुसार इस पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि जैसे ही तमिलनाडु सरकार की रिपोर्ट सामने आई, मध्य प्रदेश सरकार ने उस कफ सिरप पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया। दवा कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया गया है और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने साफ कहा कि 'किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।'
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन विपक्षी नेताओं की आलोचना की, जो सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया-
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी विपक्षी नेता चाहें, वे जाकर वहां की स्थिति देख सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के बच्चे और परिवार इस घटना के पीड़ित हैं। उन्होंने कहा, “हमारे प्रदेश के बच्चों की मृत्यु हुई है, इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि दोषियों को सजा मिले। मध्य प्रदेश सरकार किसी के दबाव में आए बिना कठोर कार्रवाई करेगी।”
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट किया कि प्रतिबंधित कफ सिरप मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही या दोष बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तमिलनाडु की दवा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई तेज़ की गई है, और मध्य प्रदेश सरकार इस पूरे मामले को न्यायपूर्ण व पारदर्शी ढंग से निपटाने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें
कोल्ड्रिफ सिरप से 20 बच्चों की मौत: फार्मा कंपनी के खिलाफ 2 दिन बाद होगा और कड़ा एक्शन
Cough Syrup Case : जहर पिलाकर 24 बच्चों की मौत का गुनहगार रंगनाथन गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।