बेबसी में पति-पत्नी ने की आत्महत्या: मरकर भी बेटों को दे गए जिंदगी की बड़ी सीख

Published : Jan 23, 2025, 07:11 PM ISTUpdated : Jan 23, 2025, 07:14 PM IST
chhindwara news

सार

छिंदवाड़ा में कर्ज से परेशान दंपत्ति ने की आत्महत्या। सुसाइड नोट में बच्चों के लिए लिखी मार्मिक सीख और सूदखोरों के नामों का खुलासा। पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया।

छिंदवाड़ा. कोरोना काल के बाद से रोजाना कोई ना कोई परिवार सामूहिक सुसाइड कर रहा है। वजह है आर्थिक तंगी या फिर कर्जे का बोझ...जिसे वह चुका नहीं पाते और बेबस होकर मौत के गले लगा लेते हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक ऐसा ही दर्दनाक मामला देखने को मिला, जहां एक पति पत्नी ने कर्ज से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन अब दंपत्ति का सुसाइड नोट सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस नोट ने अपने बच्चों के लिए जो सीख या समच लिखकर गए हैं वह सभी को सोचने पर मजबूर करती है।

माता-पिता मरकर भी बच्चों को देकर चले गए सीख

पुलिस के हाथ दंपत्ति के द्वारा लिखा जो तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है उसमें उन्होंने अपने बच्चों के लिए बड़ी सीख लिखकर गए हैं। पति पत्नि ने लिखा-बेटा जिंदगी में पैसे कितने जरूरी हैं, बिना पैसे के यह जिंदगी नहीं चलती है। वहीं कर्जा बहुत बुरी जीच है, इससे आप लोग बचकर रहना। नहीं तो पूरी जिदंगी बिगड़ जाएगी। वहीं सुसाइड नोट के अंत में  लिखा-शिवम, सत्यम बेटा हमें माफ कर देना बेटा। अपना साथ यहीं तक था। हम माफ करने लायक तो नहीं हैं पर माफ कर देना बेटा। हम मजबूर हो गए हैं। इसलिए तुम्हें बीच में छोड़कर जा रहे हैं। तुम समझ लेना तुम्हारे मां-बाप एक एक्सीडेंट में मारे गए। लेकिन तुम दोनों पत्थर बनकर रहना, अपने सारे सपने पूरे करना। इसके अलावा इस नोट में उन सूदखोरों के बारे में भी लिखा है, जो उनपर जबरन दबाव बना रहे थे। जिनसे परेशान होकर उनको मरना पड़ा है।

किराना व्यपारी थे रामलखन रघुवंशी

बता दें कि मरने वाले पति पत्नी का नाम रामलखन रघुवंशी और भूमिलता रघुवंशी है। जो छिंदवाड़ा के तामिया के रहने वाले थे। रामलखन किराना व्यवारी थे। 13 जनवरी को जहर खाकर सुसाइड कर लिया था। दोनों के शव सुबह घर के अंदर बिस्तर पर पड़े मिले थे। पुलिस न इस मामले में अब तक 5 को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 6 लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने ये कार्रवाई दंपती के छोड़े गए सुसाइड नोट आने के बाद की है।

यह भी पढ़ें-लिव इन रिलेशनशिप को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला, फीमेल पार्टनर्स को बड़ा झटका

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert