नशे के खिलाफ ऑपरेशन अंकुश: म.प्र. पुलिस ने 55 आरोपियों पर की कड़ी कार्रवाई

Published : Oct 08, 2024, 05:30 PM ISTUpdated : Oct 08, 2024, 05:32 PM IST
Mohan-Yadav-on-mp-govt-cooperation-for-action-against-drug-abuse

सार

CM मोहन यादव ने नशे के खिलाफ कार्रवाई में MP सरकार की केंद्रीय एजेंसियों और राज्यों के साथ समन्वय की प्रतिबद्धता व्यक्त की। गुजरात गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने भोपाल में ऑपरेशन अंकुश के तहत म.प्र. पुलिस की सराहनीय मदद की प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि नशे के खिलाफ हर कार्यवाही में मध्यप्रदेश सरकार सभी केंद्रीय एजेंसियों और प्रदेश सरकारों के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने गुजरात सरकार के गृह राज्यमंत्री द्वारा किये गये ट्वीट पर कृतज्ञता व्यक्त की है।

 

 

म.प्र. पुलिस की सराहनीय मदद : गृह राज्य मंत्री गुजरात श्री संघवी

गुजरात सरकार के गृह राज्यमंत्री श्री हर्ष संघवी ने अपने टवीट में लिखा है कि गुजरात एटीएस और एनसीबी दिल्ली द्वारा भोपाल में की गई संयुक्त कार्यवाही के दौरान मध्यप्रदेश पुलिस के द्वारा सराहनीय मदद की गई। ऑपरेशन की सफलता में मध्यप्रदेश पुलिस के अमूल्य योगदान के लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूँ। इस ऑपरेशन की आगे की इन्वेस्टीगेशन में भी मध्यप्रदेश पुलिस गुजरात एटीएस की निरंतर मदद कर रही है। इस तरह के विभिन्न राज्यो तथा केंद्रीय एजेंसीज़ के समन्वित प्रयासों से ही नार्कोटिक्स के विरुद्ध की लड़ाई को जीता जा सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उनकी समस्त टीम का बहुत-बहुत आभार माना है।

 

 

ऑपरेशन अंकुश के तहत 55 आरोपियों के खिलाफ की कार्यवाही

भोपाल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार भोपाल पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान में ऑपरेशन अंकुश चलाया गया है, जिसमें अब तक 55 आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर 13 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ जप्त किए जा चुके हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य
हरियाणा में कोहरे का कहर: रेवाड़ी के हाइवे पर भिड़ीं बसें, मची-चीख पुकार