सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान: 11 गांवों के नाम बदले, लाडली बहनों को बड़ी सौगात

Published : Jan 13, 2025, 10:03 PM ISTUpdated : Jan 13, 2025, 10:05 PM IST
Dr Mohan Yadav

सार

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना सहित कई योजनाओं के तहत करोड़ों रुपये जारी किए और 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोमवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 55 लाख लाभार्थियों के अकाउंट्स में 335 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। लाडली बहना योजना के तहत भी 1553 करोड़ रुपये रिलीज किया। सीएम ने शाजापुर जिला के कालापीपल तहसील में एक कार्यक्रम के दौरान करोड़ों रुपये की परिजनाओं का भी उद्घाटन-शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री ने मुगलिया काल के 11 गावों के नाम को बदलने का भी ऐलान किया।

इन योजनाओं के तहत सीएम ने जारी किया फंड

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की लाडली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों के अकाउंट्स में 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 55 लाख लाभार्थियों के अकाउंट्स में 335 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। एलपीजी सिलेंडर रिफिल योजना के तहत 26 लाख महिलाओं के अकाउंट्स में फंड भेजा। सीएम मोहन यादव ने 10.11 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन या शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने कालापीपल तहसील को राजस्व अनुभाग बनाने और पोलायकलां को उपमंडी को मुख्य मंडी बनाने का ऐलान किया। उन्होंने पार्वती-कालीसिंध-चंबल प्रोजेक्ट से जिले के 155 गांवों को जोड़ने की भी घोषणा की है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?
MP : बीच जंगल में चलती बस में कराई महिला की डिलेवरी? यात्रियों के उड़ गए होश