
अमानगंज, पन्ना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 सितम्बर को अमानगंज में 106 करोड़ से अधिक की विकास सौगातें देने आ रहे हैं। क्या यह ऐलान पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल देगा? जानिए किन बड़े प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अमानगंज में आयोजित कार्यक्रम में 23 करोड़ 73 लाख के 9 विकास कार्यों का लोकार्पण और 82 करोड़ 42 लाख की लागत वाले 16 नए प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन किया जाएगा।
यह दौरा न केवल बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर देता है बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई जैसे क्षेत्रों में भी नई उम्मीदें जगाता है। सवाल यह है कि क्या यह कदम आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर उठाया गया है या यह वास्तव में जनता के जीवनस्तर में बदलाव लाने वाला साबित होगा?
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।