
MP Sanchi Development Projects: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि "विरासत से विकास हमारा मंत्र है" और इसी सोच के अनुरूप सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी समृद्ध संस्कृति और धरोहरों को संजोना और निखारना लगातार जारी रहेगा। रायसेन जिले के गैरतगंज स्थित महलपुर पाठा के प्राचीन श्री राधा-कृष्ण मंदिर का जीर्णोद्धार कर उसे भव्य स्वरूप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
ये भी पढ़ें- जन्माष्टमी पर CM मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं, श्रीकृष्ण के आदर्शों को बताया मार्गदर्शक
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन के आधार पर राज्य में विकास कार्य तेजी से आगे की ओर बढ़ रहे हैं। जल्द ही भोपाल और इंदौर मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में उभरने वाले हैं। इसके साथ ही रायसेन, सांची, विदिशा, राजगढ़ और नर्मदापुरम भी इस क्षेत्र का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और रायसेन जिले के विकास के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
इन सबके बीच मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सांची विधानसभा क्षेत्र को 136 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा दिया है। उन्होंने रिमोट के जरिए लोक निर्माण विभाग के 15 कार्यों और जनजातीय ग्रामों तक सड़कों के निर्माण का भूमि-पूजन करने का काम किया है। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में पौधारोपण किया और पूजा-अर्चना कर गौमाता का पूजन भी किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि महलपुर पाठा का प्राचीन मंदिर रायसेन की धरोहर है। यहां भगवान श्रीकृष्ण के साथ राधा और रुक्मणि एक साथ विराजमान हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार मंदिर का जीर्णोद्धार कर इसे भव्य स्वरूप देगी और आने वाले वर्षों में यहां बड़ा मेला भी आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि संतों और परंपराओं से ही हमारी संस्कृति जीवंत है और सरकार इन धरोहरों को सहेजने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी लीलाओं से दुनिया को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने गौसेवा और ग्रामीण जीवन के महत्व को बताया। मोर मुकुट धारण कर श्रीकृष्ण ने ग्रामीण संस्कृति की श्रेष्ठता को स्थापित किया। दुराचारी कंस का अंत कर उन्होंने लोकतंत्र की नींव रखी। उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में शिक्षा प्राप्त करने वाले योगेश्वर श्रीकृष्ण ने गीता के माध्यम से धर्म, कर्म और विज्ञान का ज्ञान दिया। वे दान और मित्रता के प्रतीक थे, जिन्होंने सुदामा के चरण धोकर सच्ची मित्रता और सम्मान का संदेश दिया।
ये भी पढें- जन्माष्टमी के खास मौके पर CM मोहन यादव करेंगे भगवान श्री कृष्ण के ऐतिहासिक मंदिरों को दौरा
कार्यक्रम में सांची के विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र को कई बड़ी सौगातें मिली हैं। इनमें गैरतगंज का 50 बेड अस्पताल, देवनगर का 30 बेड अस्पताल, जिला अस्पताल का उन्नयन और 10 स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। साथ ही, जनजातीय बहुल गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए 10 सड़कों का भूमि-पूजन भी किया गया।
महलपुर पाठा गांव का राधाकृष्ण मंदिर रायसेन की एक ऐतिहासकि धरोहर माना जाता है। मंदिर में राधा-कृष्ण और देवी रुक्मणि की सुंदर मूर्तियाँ एक ही श्वेत पत्थर पर बनी हुई है। एक शिलालेख से इस बात का पता चलता है कि मंदिर को संवत 1354 (1297 ई.) में बनाया गया था। यहां विष्णु यज्ञ भी होता है। मंदिर के पास मौजूद किले में 51 बावड़ियां बनी हुई हैं। इसके अलावा जंगल से मिली भगवान आदिनाथ की मूर्ति इस वक्त देवनगर में स्थापित है। मंदिर परिसर में शिवलिंग, नंदी, गणेश, नागदेवता और नटराज की मूर्तियाँ भी मौजूद हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।