
Madhya Pradesh News : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नई दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल श्री तुषार मेहता, केंद्रीय मंत्री जल शक्ति मंत्री सहित अनेक जनप्रतिनिधियों से भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के संबंध में राज्य सरकार द्वारा प्रतिबद्धता के साथ कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें- MP News : GST में रेट कम हुए तो CM मोहन ने की खास शॉपिंग, पैदल पहुंचे चौक बाजार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय राज्य जल शक्ति मन्त्री श्री राजभूषण चौधरी से भी भेंट की और मध्य प्रदेश के लिये पेयजल संबंधी योजनाओं के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने केंद्रीय मंत्री श्री चौधरी को बताया की जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में सभी जिलों में कार्य हो रहा है। मध्य प्रदेश सरकार नागरिकों के लिए घर-घर तक जल पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में क्रियान्वित कार्यों की नियमित समीक्षा भी की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने केंद्र सरकार के अधिकारीगण से भी चर्चा की।
यह भी पढ़ें-MP News : अब आयुर्वेद से ठीक होगा कैंसर, CM मोहन यादव देंगे बड़ी सौगात
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।