
चंदेरी (मध्य प्रदेश). मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जन्माष्टमी के मौके पर अशोकनगर जिले के चंदेरी पहुंचे। मुख्यमंत्री इस दौरान चंदेरी की चंदेरी साड़ी बनाने की विधि समझने हैंडलूम पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने बुनकरों बात करके उनकी समस्याएं सुनीं। इतना नहीं सीएम ने इस दौरान मोहन यादव ने खुद हथकरघा चलाया और चंदेरी साड़ी बुनी।
सीएम ने चंदेरी में 1600 क्षत्राणियों को नमन किया
सीएम मोहन यादव ने चंदेरी दौरे के दौरान कहा- आज चंदेरी में जौहर के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर रानी मणिमाला सहित उन 1600 क्षत्राणियों को नमन किया, जिन्होंने मातृशक्ति के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए 29 जनवरी 1528 को जौहर कर लिया था। चंदेरी का जौहर स्मारक देश के गौरवशाली इतिहास का वह स्वर्णिम अध्याय है, जो मातृशक्ति के तेज और पवित्रता का प्रतीक है।
सीएम मोहन यादव बैजू बावरा की समाधि स्थल पर पहुंचे
चंदेरी में आज मध्यप्रदेश के रत्न, महान गायक श्री बैजू बावरा जी की समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। संगीत के लिए समर्पित आपका जीवन भावी पीढ़ियों को संगीत की साधना के लिए प्रेरित करता रहेगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।