
Indore Truck Accident : इंदौर में सोमवार शाम बेकाबू हुए एक् ट्रक ने कई परिवारों की खुशियां उजाड़ दीं। इस दिल दहला देने वाले हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। घायलों में कई हालत इतनी दर्दनाक है कि उन्हें देखकर आपका कलेजा कांप जाएगा। मृतकों में एक प्रोफेसर और आईडीए के अधिकारी भी शामिल हैं। इस एक्सीडेंट पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रात से ही नजर बनाए हुए हैं। सुबह भोपाल से अफसरों की एक टीम को इंदौर रवाना किया। वहीं अब खुद सीएम यादव अस्पताल में भर्ती पीड़ित लोगों से मिलने के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मृतकों और घायलो के लिए आर्थिक सहायता राशि देने का भी ऐलान किया।
मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने ट्रक दुर्घटना के बाद विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायलों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इस दौरान डॉक्टरों से कहा कि सभी घायलों का सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित किया जाए, किसी भी घायल के इलाज में कोई कमी न रहे।
Indore Truck Accident का रियल हीरो, जान की परवाह किए बिना लोगों को बचाता रहा-Watch Video
Indore Truck Accident : भयावह मंजर देखने भोपाल से इंदौर जाएंगे अफसर, CM भी दुखी
बता दें कि ट्रक चालक और हेल्पर नशे में थे, उन्होंने नो एंट्री होने के बाद भी भारी ट्रैफिक वाले क्षेत्र में रेत रफ्तार में ट्रक दौड़ा दिया। इस दौरान अचानक ट्रक के ब्रेक फेल गए और टायर में आग लग गई। आलम यह था कि जो कोई ट्रक के सामने आया वह उसका शिकार होता गया। ट्रक ने जितने लोगों को टक्कर मारी सभी नीचे गिरते चले गए। जिसमें तीन लोगों की मौत भी हुई है। इस हादसे को लेकर इंदौर के लोगों में प्रशासन पर जमकर गुस्सा निकाला। वहीं हादसे के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।