'मेरा जूता है जापानी...CM मोहन यादव ने करोड़पतियों के सामने क्यों गाया ये गाना

Published : Nov 21, 2025, 03:59 PM ISTUpdated : Nov 21, 2025, 05:12 PM IST
CM Mohan Yadav

सार

Fed Expo 2025 : भोपाल में CM मोहन यादव ने फेड एक्सपो-2025 का शुभारंभ किया।उन्होंने भोपाल से देशभर के उद्योगपतियों को संबोंधित किया। साथ ही सीएम ने राज कपूर की फिल्म का गाना 'मेरा जूता है जापानी' भी गुनगुनाया।

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के करोड़ों लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 21 नवंबर को भोपाल के गोविंदपुरा में फेड एक्सपो-2025 का शुभारंभ किया। इस एक्सपो से अरबों रुपए का निवेश आएगा तो वहीं 10 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार भी मिलागा। इसी समारोह के बीच सीएम 'मेरा जूता है जापानी' भी गाया।

जब सीएम ने गाया 'मेरा जूता है जापानी...

दरअसल, सीएम मोहन यादव भोपाल से देशभर के उद्योगपतियों को संबोंधित कर रहे थे। उन्होंने राज कपूर की फिल्म का गाना 'मेरा जूता है जापानी' ये पतलून इंगलिस्तानी' भी गुनगुनाया। सीएम ने यह गाना ताइवान, रूस और ओमान के उद्योगपतियों के लिए यह गाना गाया। उन्होंने कहा- ताइवान की निडरता, ओमान की प्रतिबद्धता और रसिया की मित्रता, वो तो राजकुमार के जमाने से है।

जीआईएस और इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से क्या मिला

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक के बाद एक भारत के हर राज्य और विदेश तक जाकर मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों बुला रहे हैं। इसी क्रम में एमपी सरकार 22 नवंबर को हैदराबाद में राज्य सरकार की ओर से निवेशकों के लिए रोड शो आयोजित करने जा रही है। जिससे व्यापार-व्यवसाय को बढ़ावा मिल सके। बता दें कि अब तक जीआईएस और इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से अब तक 8 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 6 लाख करोड़ के उद्योगों के लिए जमीनी स्तर पर काम शुरू हो चुका है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर